सोनू सूद अब फिलीपींस के 13 बच्चों को देंगे नई जिंदगी, कराएंगे लिवर ट्रांसप्लांट, परिजनों के साथ बच्चे मनीला से पहुंचे भारत

सोनू सूद अब फिलीपींस के 13 बच्चों को देंगे नई जिंदगी, कराएंगे लिवर ट्रांसप्लांट, परिजनों के साथ बच्चे मनीला से पहुंचे भारत

सोनू सूद अब फिलीपींस के 13 बच्चों को देंगे नई जिंदगी, कराएंगे लिवर ट्रांसप्लांट, परिजनों के साथ बच्चे मनीला से पहुंचे भारत
Modified Date: December 4, 2022 / 10:17 am IST
Published Date: December 4, 2022 10:17 am IST

मोगा। कोरोना काल में रील लाइफ से निकलकर रीयल लाइफ में लोगों के हीरो बने सोनू सूद अब तक देश ही नहीं बल्कि विदेश में फंसे हजारों लोगों की मदद कर चुके हैैं। उन्होंने अब फिलीपींस के मनीला शहर के रहने वाले 13 बच्चों को नई जिंदगी देने का कार्य किया है। सोनू इन बच्‍चों के लिवर ट्रांसप्‍लांट कराएंगे। लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे एक से साढ़े तीन साल के 13 मासूम बच्चों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए मनीला से भारत लाया गया है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने करण जौहर और फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ पर किया कटाक्ष, ट्वीट कर लगाय…

सोनू के प्रयास से विशेष विमान से यह बच्चे दो दिन पहले भारत पहुंचे हैैं। अगले दो तीन दिन में उनका दिल्ली के अपोलो और मैक्स अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट होगा। सोनू सूद ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को उनके घर पहुंचाने के लिए जब उन्होंने प्रयास किए तो विदेश में फंसे भारतीय विद्यार्थी भी उन्हें वहां से निकालने के लिए फोन कर रहे थे। किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों सहित उजबेकिस्तान, रूस, कजाकिस्तान, जॉर्जिया से भी कई लोगों को भारत लाने का प्रबंध किया गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार दो भाई कोरोना पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल मे…

इसके बाद जब फिलीपींस से भारतीय विद्यार्थियों की वतन वापसी करवाई जा रही थी तो कुछ लोगों ने लिवर की बीमारी से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए भी उनसे बात की। उन्हें बताया गया कि मनीला में 18 बच्चे थे, जिनका मार्च में दिल्ली के अपोलो और मैक्स अस्पताल में ऑपरेशन होना था। परंतु, लॉकडाउन के कारण वह नहीं आ सके। उनमें से पांच बच्चों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: खूब वायरल हो रहा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर का डांस वीडियो, ऋ…

सोनू के अनुसार इसके तुरंत बाद उन्होंने भारत और फिलीपींस सरकार से अनुमति लेकर बच्चों के लिए विशेष विमान का प्रबंध किया। 13 बच्चे, 13 डोनर और 13 अटेंडेंट, कुल 39 लोग मनीला (फिलीपींस) से दो दिन पहले दिल्ली आ चुके हैं। बच्चों के परिजन बेहद खुश हैं क्योंकि अगले दो से तीन दिन में उनके लिवर ट्रांसप्लांट होंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com