मुंबई । साउथ सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्मों के साथ अपने द्वारा दिए गया बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। जिसके कारण कई बार उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है। कमल हासन ने हाल ही में द केरल स्टोरी फिल्म को लेकर ऐसा बयान दिया। जिसे सुनने के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कमल हासन ने कहा उन्होंने कहा था- मैं ऐसी प्रोपैगेंडा फिल्मों के खिलाफ हूं। किसी फिल्म के लोगो के नीचे ‘ट्रू स्टोरी’ लिख देने से ये सच नहीं बन जाएगा। सच होने के लिए तो सच का सच होना ही जरूरी है और कुछ नहीं।
यह भी पढ़े : फिर गरमाया ‘बाबा साहब अम्बेडकर’ की मूर्ति तोड़ने का मुद्दा
सुदिप्तो सेन ने कमल हासन को करारा जवाब देते हुए कहा- इंडिया में काफी स्टुपिड स्टीरियोटाइप भी हैं। पहले तो मैं लोगों को अपनी बात समझाने की कोशिश किया करता था। लेकिन, अब मुझे किसी को अपनी फिल्म के बारे में कुछ भी समझाने की जरूरत महसूस नहीं होती। कई लोग इस फिल्म को शुरुआत में प्रोपैगेंडा कह रहे थे। लेकिन, फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को लेकर अपना मन बदल लिया। अब सिर्फ ऐसे लोग फिल्म को प्रोपैगेंडा कह रहे हैं जिन्होंने अब तक फिल्म देखी ही नहीं है।
यह भी पढ़े : सोमवार का दिन इन राशियों के लिए होगा बेहद ही खास, जातकों को होगी धन-दौलत की प्राप्ति
Urfi Javed Black Dress Look Viral : उर्फी जावेद ने…
13 hours agoGohar Khan : गौहर खान ने एयरलाइन में सफर के…
13 hours ago