'मेरा काम हो गया...अलविदा' स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारुक़ी ने 2 महीने में 12 शो रद्द होने के बाद कही ये बात |'Mera Kaam Ho Gaya... Goodbye' standup comedian Munawwar Farooqui said this after 12 shows were canceled in 2 months

‘मेरा काम हो गया…अलविदा’ स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारुक़ी ने 2 महीने में 12 शो रद्द होने के बाद कही ये बात

पिछले दो महीनों में लगभग 12 शो रद्द होने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Standup Comedian Munawar Faruqui) ने संकेत दिया कि वह अब और शो नहीं करेंगे। आज भी बेंगलुरु में उनका एक निर्धारित शो बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के हस्तक्षेप के बाद रद्द कर दिया गया है।

:   Modified Date:  December 3, 2022 / 06:36 PM IST, Published Date : December 3, 2022/6:36 pm IST

Standup Comedian Munawar Faruqui

बेंगलुरु: पिछले दो महीनों में लगभग 12 शो रद्द होने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी (Standup Comedian Munawar Faruqui) ने संकेत दिया कि वह अब और शो नहीं करेंगे। आज भी बेंगलुरु में उनका एक निर्धारित शो बेंगलुरु पुलिस (Bengaluru Police) के हस्तक्षेप के बाद रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर की समस्या की हवाला देकर शो के आयोजकों से शो रद्द करने को कहा था।

इतना ही नहीं, पुलिस ने आयोजकों को लिखी चिट्ठी में फ़ारूक़ी को ‘विवादित शख्स’ भी करार दिया। इसी साल के शुरुआत में मध्य प्रदेश में एक शो में हिन्दू देवी देवताओं पर कथित टिप्पणी की वजह से फ़ारूक़ी को करीब महीने भर जेल में रहना पड़ा था। बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो सकी थी।

read more: ओमीक्रोन स्वरूप: नीदरलैंड ने सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया

शो रद्द होने के बाद आज दोपहर एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने कहा, “नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया, मेरा काम हो गया, अलविदा.. अन्याय”। हालांकि, उनके कुछ प्रशंसकों ने उनसे शो बंद न करने का अनुरोध किया। संगीतकार मयूर जुमानी ने पोस्ट किया, “नहीं, आप छोड़ नहीं रहे हैं, हम आपको ऐसा नहीं करने देंगे।”

आयोजक गुड शेफर्ड ऑडिटोरियम को लिखे एक पत्र में, बेंगलुरु पुलिस ने फ़ारूक़ी के शो “डोंगरी टू नोव्हेयर” का उल्लेख किया और कहा कि वह एक “विवादास्पद व्यक्ति” हैं। बेंगलुरु में हिंदू जागरण समिति के मोहन गौड़ा ने भी कहा कि वे इस शो को आयोजित नहीं होने देंगे।

इसके बाद, इंस्टाग्राम पोस्ट में फ़ारूक़ी ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु कार्यक्रम के लिए 600 से अधिक टिकट बेचे थे, लेकिन “बर्बरता की धमकी” के कारण शो रद्द कर दिया गया है।

read more: फ‍िल्‍म शूटिंग के लिए उत्‍तर प्रदेश को सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार

फ़ारूक़ी ने लिखा, “आज बेंगलुरु शो कैंसिल हो गया (स्थल पर तोड़फोड़ की धमकी के तहत)। हमने 600+ टिकट बेचे थे, महीने पहले मेरी टीम ने दिवंगत पुनीत राजकुमार सर के संगठन को चैरिटी के लिए बुलाया था, जिसे हम इस शो से जेनरेट करने जा रहे थे, हम सहमत हुए थे कि महान संगठन द्वारा सुझाए गए चैरिटी के नाम पर शो के टिकट नहीं बेचेंगे।”

उन्होंने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “मजाक के लिए मुझे जेल में डाला गया लेकिन मैंने अपना शो कभी रद्द नहीं किया, इसमें कुछ भी समस्या नहीं थी, यह अनुचित है। इस शो को भी भारत में धर्म से परे जाकर लोगों का प्यार मिला है। क्या यह अनुचित है। हमारे पास शो का सेंसर सर्टिफिकेट भी है और शो में स्पष्ट रूप से कोई समस्या नहीं थी, हमने पिछले दो महीनों में 12 शो आयोजन स्थल और दर्शकों की धमकी के कारण रद्द किए हैं।”

उन्होंने लिखा, “… मुझे लगता है कि यह अंत है, मेरा नाम मुनव्वर फ़ारुक़ी है और यह मेरा समय है, आप लोग अद्भुत दर्शक रहे हैं, अलविदा, मेरा काम हो गया।”

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !