इस दिन आएगा साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का टीजर, संजू बाबा से पंगा लेंगे विजय….
इस दिन आएगा साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म का टीजर, संजू बाबा से पंगा लेंगे विजय : The Teaser of Thalapathy Vijay film Leo will come on this day
मुंबई । थलापति विजय 22 जून को अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर थलापति विजय की अपकमिंग फिल्मों का अनाउसमेंट या फिर पोस्टर आने वाला है। इन सबके अलावा विजय की बहुप्रतिक्षित फिल्म लियो का पहला टीजर भी हमें 21 या फिर 22 जून को देखने को मिलेगा। इस बात की जानकारी फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने दी है। लियो साल 2023 की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में थलापति विजय लीड रोल में दिखेंगे। जबकि कमल हासन फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे।
सालों बाद लियो फिल्म के जरिए तृषा और थलापति विजय की जोड़ी हमें देखने को मिलेगी। इस फिल्म में एक्शन किंग अर्जुन सरजा और संजय दत्त विलेन की भूमिका में दिखेंगे। लियो साल 2022 में आई विक्रम फिल्म से कनेक्टेड होने वाली है। विक्रम में कमल हासन ने मुख्य रोल प्ले किया था। लियो, कैथी और विक्रम लोकी यूनिवर्स की फिल्में है। जिनका बज साउथ के साथ साथ नॉर्थ में भी खतरनाक है। इस फिल्म को भी स्टार डायरेक्टर लोकेश कनगराज डायरेक्ट करने वाले है।
पहले से और ज्यादा कंट्रोवर्सियल होगा बिग बॉस ओटीटी, कंटेस्टेंट्स का नाम सुनकर चौंक जाएंगे…

Facebook



