जवान और सालार रिलीज के बीच होगी ये साउथ इंडियन फिल्म, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे

जवान और सालार रिलीज के बीच होगी ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film will be released between Jawan and Salar

जवान और सालार रिलीज के बीच होगी ये साउथ इंडियन फिल्म, टीजर देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Modified Date: June 23, 2023 / 05:00 pm IST
Published Date: June 23, 2023 5:00 pm IST

मुंबई । राम पोथिनेनी इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को अखंडा फिल्म के डायरेक्टर बोयापती श्रीनू ने डायरेक्ट कर रहे है। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। लेकिन फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होने के कगार पर है। राम अपनी इस फिल्म को दशहरा 2023 में लाने का प्लान कर रहे थे लेकिन इस मौके पर ढेर सारी साउथ इंडियन फिल्में आने वाली है। ऐसे में अब बोयापती श्रीनू और राम ने अपने फिल्म की रिलीज डेट प्रीपोन कर दी है। पहले ये फिल्म अक्टूबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये फिल्म 15 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़े :  india News Today Live 23 june: Joint Opposition Meeting: हिमाचल की राजधानी शिमला में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक, जानें राहुल गाँधी ने क्या कुछ कहा…

राम की ये फिल्म अच्छी निकली तो बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग ले लेगी। नहीं तो इस फिल्म को प्रभास की फिल्म सालार की वजह से नुकसान झेलना पड़ सकता है। राम के फिल्म के रिलीज होने के 13 दिन बाद सालार रिलीज होगी। ऐसे में इन 13 दिनो में ही इस फिल्म को अपना बजट रिकवर करना होगा। क्योंकि प्रभास की फिल्म सालार आते ही आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के सारे सिनेमाहॉल को बुक कर लेगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में