कल मचेगा सोशल मीडिया में बवाल, वरुण धवन बोले – हम आ रहे है…
कल मचेगा सोशल मीडिया में बवाल : Tomorrow there will be ruckus in social media, Varun Dhawan said - We are coming...
मुंबई । वरुण धवन की नई फिल्म बवाल जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टीजर कल आने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है। हालांकि ये फिल्म थियेटर के बजाय सीधे ओटीटी में रिलीज हो रही है। वरुण पहली बार जान्हवी कपूर के साथ दिखने वाले है।
यह भी पढ़े : बीजेपी नेता ने किया आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब, वायरल वीडियो देख सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस फिल्म का टीजर कल बुधवार को रिलीज होगा। एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए टीजर रिलीज डेट का एलान किया है। फिल्म के नए पोस्टर में दोनों सितारे रोमांटिक लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। ‘बवाल’ का टीजर कल बारह बजे रिलीज होगा’।
#Bawaal Teaser out tomorrow..
Produced by #SajidNadiadwala
Directed by #NiteshTiwariStarring #VarunDhawan & #JanhviKapoor pic.twitter.com/y1l72pdKOm
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 4, 2023

Facebook



