The Waking of a Nation Trailer: साजिश या अनहोनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर
The Waking of a Nation Trailer: साजिश या होनी..? जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच आएगा बाहर, रिलीज हुआ ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर

The Waking of a Nation Trailer| Photo Credit: Sony LIV
- जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी सीरीज ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर रिलीज
- Sony LIV पर 7 मार्च को रिलीज होगी ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ सीरीज
The Waking of a Nation Trailer: भारत के इतिहास पर आपने कई फिल्में देखी होगी, जिसमें आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी के बाद हुए दंगे, हिंसा, और साजिशों के सच से पर्दा उठते दिखाया गया। ऐसी ही एक सीरीज अब जल्द ही आपको देखने मिलेगी, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच बाहर लाया जाएगा। इस सीरिल में इस हत्याकांड़ की प्लानिंग थी या फिर पहले से कोई साजिश रही गई ये आपको देखने मिलेगा।
Read More: Adaa Khan Hot Pic: अदा खान ने गोल्डन जरी वर्क वाली ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा
राम माधवानी ला रहे जलियांवाला बाग हत्याकांड का सच!
दरअसल, Sony LIV ने अपनी आने वाली सीरीज ‘वेकिंग ऑफ अ नेशन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं। यह शो Sony LIV पर 7 मार्च को रिलीज होगी। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसके रिलीज होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। सत्य घटनाओं पर आधारित यह एक ऐतिहासिक सीरीज है, जिसे राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता और एमी अवॉर्ड विजेता फिल्मकार राम माधवानी ने बनाया और निर्देशित किया है। यह सीरीज भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक निर्णायक और अहम घटना जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित है।
Read More: Karanveer Mehra on Tax: मैं टैक्स नहीं दूंगा… बिग बॉस 18 विनर करणवीर मेहरा को अभी तक नहीं मिली 50 लाख की प्राइज मनी, किया बड़ा खुलासा
तारुक रैना निभा रहे मुख्य किरदार
यह सीरीज इतिहास के इस स्याह अध्याय के पीछे के कारणों और इस घटना के होने की वजहों की जांच करती है। ‘द वेकिंग ऑफ नेशन’ कांतिलाल साहनी की कहानी है, जिसे तारुक रैना निभा रहे हैं। वह एक ऐसे षड्यंंत्र का पर्दाफाश करते हैं जो उपनिवेशवाद और गोरे अंग्रेजों की श्रेष्ठता से जुड़ा है। यह सीरीज हंटर कमीशन की जांच के बहाने इतिहास को फिर से दिखाने की कोशिश की गई है। यह सीरीज उस त्याग और बलिदान को सामने लाएगी जिसने हमारे देश को बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
Read More: Anupama Written Update 26 February 2025: बैचलर पार्टी में बवाल.. प्रेम को दूसरी लड़की संग रोमांस करते देख लेगी राही, अनुपमा के संस्कारों पर सवाल उठाएगा पराग
ये सितारें आएंगे नजर
राम माधवानी और अमिता माधवानी द्वारा निर्देशित इस सीरिज में तारुक रैना के अलावा निकिता दत्ता, साहिल मेहता और भावशील सिंह साहनी के साथ अन्य कलाकार नजर आएंगे। इस सीरीज को शांतनु श्रीवास्तव, शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने लिखा है।