जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं विकी कौशल और कैटरीना कैफ, यहां तैयार हो रहे है दोनों के कपड़े!
Vicky Kaushal and Katrina Kaif may soon tie the knot, the clothes of both are getting ready here!
नई दिल्ली : एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। यहां तक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच जल्द ही शादी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर महीने में दोनों की शादी हो सकती हैै। हालांकि दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
read more : BJP को लगा झटका! एक और विधायक ने थामा TMC का दामन, बोले- बीजेपी में केवल साजिश होती है’
दरअसल, कैटरीना कैफ और विकी कौशल को एक साथ मंगलवार रात सेलिब्रिटी मैनेजर रेशमा शेट्टी के साथ दफ्तर में देखा गया। जिसके बाद अब दोनो की शादी का कयास तेज हो गया है। कहा जा रहा है कि उनके(विक्की-कैटरीना) शादी के कपड़े सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए जा रहे हैं। वे वर्तमान में उसी के लिए कपड़े चुनने की प्रक्रिया में हैं। शादी नवंबर-दिसंबर में होगी।”
read more : धनतेरस से पहले सोने और चांदी के दाम में भारी गिरावट, करीब 10 हजार सस्ता मिल रहा सोना, जानिए आज के भाव
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ ‘सूर्यवंशी’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले जरा’ फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं, विक्की कौशल की हाल ही में फिल्म ‘सरदार उधम’ रिलीज हुई थी। अब वह फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में काम करते दिखाई देंगे।

Facebook



