अशोक लेलैंड ने बिखेरा जलवा, पेश की ये सात नई गाड़ियां

Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में अशोक लेलैंड ने बिखेरा जलवा, पेश की ये सात नई गाड़ियां, यहां देखिए खासियत

Auto Exhibition Ashok Leyland: कंपनी ने कहा कि पेश किए गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं।

Edited By :   Modified Date:  January 11, 2023 / 10:11 PM IST, Published Date : January 11, 2023/10:09 pm IST

 Auto Exhibition Ashok Leyland: चेन्नई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने ग्रेटर नोएडा में चल रही वाहन प्रदर्शनी-2023 में बुधवार को सात आधुनिक वाहन समाधान पेश किए। चेन्नई की वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Auto Expo 2023: SUV लेने का बना रहे हैं प्लान तो ले आएं महिंद्रा की ये शानदार कार, कीमत भी बेहद कम, मिलेंगे ये फीचर्स

Auto Exhibition Ashok Leyland: कंपनी ने कहा कि पेश किए गए उत्पादों में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन, ईंधन सेल इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन वाहन, एलएनजी, अंतरनगरीय सीएनजी बस और एक लघु यात्री वाहन हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, ‘‘यहां वाहन प्रदर्शनी 2023 में अपने नए वाहनों को पेश करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। वाहन बाजार पिछले दो साल में प्रौद्योगिकी में बदलाव की बड़ी लहर का साक्षी रहा है। इस बीच हरित ईंधन उद्योग के भविष्य के रूप में उभर कर सामने आया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers