CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: ‘जवाब ही नहीं आया तो और क्या सवाल पूछूं’, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पर भड़के भाजपा विधायक, आप भी देखें वीडियो
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: प्रश्न काल के पहले दिन मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपनी ही पार्टी के विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल में घिर गई।
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025/Image Credit : IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है।
- शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्न काल में सवाल जवाब किए जा रहे हैं।
- शीतकालीन स्तर के दौरान विधायक धरमलाल कौशिक ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से तीखे सवाल किए।
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत रविवार 14 दिसंबर से हो चुकी है। सत्र के पहले दिन सदन में छत्तीसगढ़ अंजोर विजन डॉक्युमेंट 2047 पर चर्चा हुई। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्युमेंट 2047 से जुड़ी तमाम जानकारियां सदन में दी। वहीं आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है। आज सत्र के दौरान पहला अनुपूरक बजट पास होगा। अनुपूरक बजट से पहले सदन में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई।
अपने ही विधायक के सवाल पर घिरी मंत्री राजवाड़े
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: प्रश्न काल के पहले दिन पहले ही सवाल में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपनी ही पार्टी के विधायक धरमलाल कौशिक के सवाल में घिर गई। दरअसल, भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने स्कूल में सेनेटरी नैपकिन मशीन से जुड़े प्रश्न सदन में लगाए थे। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में स्कूलों में लगी खराब मशीनों का मुद्दा उठाया। विधायक कौशिक ने सदन में कहा कि, जो सवाल पूछा गया था उसका जवाब नहीं आया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विधायक कौशिक से आगे सवाल करने के लिए कहा। इस पर विधायक कौशिक ने कहा कि, आगे कहा जब जवाब ही नहीं आया तो और क्या सवाल पूछूं।
धरमलाल कौशिक ने की सवालों की बौछार
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: इसके बाद विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा कि, स्कूल में जो मशीन लगी उसका सत्यापन किससे कराया गया। विधायक कौशिक ने पूछा कि, किस तारीख में सत्यापन हुआ, एक दो स्कूल का नाम बता दीजिए। इन सवालों का जवाब देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि, चार एजेंसी ने इसका सत्यापन किया और इसकी पूरी जानकारी में दे दूंगी। इसके बाद विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा कि, जो मशीन लगाई गई वह खराब है, क्या इसकी जांच होगी। स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन, वेंडिंग मशीन का रख रखाव नहीं है। विधायक कौशिक ने कहा कि, आप जिन स्कूलों की जानकारी दे रहे हैं, उसकी जांच कराएँगे।
मंत्री राजवाड़े की जांच करवाने की घोषणा
CG Vidhan Sabha Winter Session 2025: इन सब सवालों का जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में घोषणा करते हुए कहा कि, विधायक धरमलाल कौशिक द्वारा जिन स्कूलों की जानकारी दी गई है, सभी की जांच करवाई जाएगी। बता दें कि, कांग्रेस सरकार में प्रदेश के स्कूलों में सेनेटरी पैड मशीन मशीन सप्लाई हुई थी। भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने सदन में स्कूलों में लगी खराब मशीनों का मुद्दा उठाया।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले में आज NIA दाखिल करेगी चार्जशीट, क्या होंगी बड़ी बातें जानें यहां
- Hostel student death: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हॉस्टल छात्र की मौत ने मचाई सनसनी, अस्पताल ले जाने पर सामने आई बड़ी बात, हर अभिभावक को जरूर पढ़नी चाहिए ये खबर
- Wine Shop Close Timing: अब रात इतने बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने एक घंटे बढ़ा दिया समय, नए साल में जमकर छलका सकेंगे जाम

Facebook



