Birthday special: 18 महीनों तक गायब रहने के बाद ‘yo yo honey singh’ ने की थी धमाकेदार वापसी, उड़ी थी मौत की अफवाहें

Birthday special of best rapper Honey Singh यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है।

Birthday special: 18 महीनों तक गायब रहने के बाद ‘yo yo honey singh’ ने की थी धमाकेदार वापसी, उड़ी थी मौत की अफवाहें

Birthday special of best rapper Honey Singh

Modified Date: March 15, 2023 / 09:49 am IST
Published Date: March 15, 2023 9:49 am IST

Birthday special of best rapper Honey Singh: मुंबई। यो यो हनी सिंह ने अपने रैप से पूरे देश में एक अलग पहचान बनाई है। उनके गानों के बोल हमेशा से ही इतने क्रिएटिव रहते हैं कि तुरंत लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। बता दें कि अपने करियर की पीक पर हनी सिंह ने एक लंबा ब्रेक लिया था। 5-6 साल के इस ब्रेक में उनका करियर पूरी तरह से पलट गया। वो मानसिक तौर पर बीमार थे और ऐसे में काफी महंगी और हैवी डोज की दवाएं खा रहे थे। दवाओं का साइडइफेक्ट ही था कि हनी सिंह का वजन बढ़ने लगा और वो काफी मोटे हो गए।

Read more: प्रदेश के इस जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, 2 दिन में मिले 7 मरीज, स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया निर्देश 

हनी सिंह के करियर की शुरुआत

हनी ने 2005 में बतौर म्यूजिक प्रोड्यूसर शुरू किया था और 2006 में हनी का गाना पहली बार बीबीसी वर्ल्ड चार्ट्स की लिस्ट में शामिल हुआ था। वो गाना ‘खड़के ग्लासी’ था, जिसे पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती ने गाया था। लेकिन वे जब सफलता के चरम पर थे, तब 18 महीने के लंबे समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गए। जानिए इस दौरान उनके साथ क्या क्या हुआ।

 ⁠

जब वह अचानक गायब हुए तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि ड्रग ओवरडोज के कारण वह रिहैब में हैं, लेकिन हनी ने इंटरव्यू में इन बातों का खंडन किया था। उन्होंने बताया था- 18 महीने मेरी जिंदगी के सबसे खराब दिन थे। मैं किसी से भी बात करने की हालत में नहीं था। अफवाह थी कि मैं रिहैब में हूं, लेकिन पूरे समय मैं अपने नोएडा वाले घर में था। मुझे बाइपोलर डिसऑर्डर था।

Read more: लेबर रूम में महिला के साथ ऐसा काम कर रहे थे नर्स और डॉक्टर्स, तस्वीरें वायरल होने पर मचा बवाल

माता-पिता ने दिया साथ

Birthday special of best rapper Honey Singh: हनी सिंह कहते हैं कि जब मैं ठीक हो गया तो उस दौरान मेरी मां ने मुझे एक बात कही कि वो बच्चा जो था सुशांत सिंह राजपूत अगर वो अपने मां-बाप के साथ होता तो वो दुनिया से कभी नहीं जाता। खुद हनी का ये मानना है कि वो अपने माता-पिता के साथ थे इसलिए ठीक हो पाए। अगर वो कहीं और होते तो शायद ये कभी नहीं कर पाते।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में