#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने कर दी बोलती बंद, पूछा- मनीष सिसोदिया ने कुछ किया है क्या ?

#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने कर दी बोलती बंद, पूछा- मनीष सिसोदिया ने कुछ किया है क्या ?

#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने आप नेता की बोलती बंद कर दी, जब उनसे पूछा कि मनीष सिसोदिया ने किया है क्या कुछ? मनीक्षा सिंह तोमर ने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाएंगे सारे आरोप धूल जाएंगे।

#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने कर दी बोलती बंद, पूछा- मनीष सिसोदिया ने कुछ किया है क्या ?
Modified Date: April 16, 2023 / 03:11 pm IST
Published Date: April 16, 2023 2:51 pm IST

ग्वालियर। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम में आज आईबीसी के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के नेताओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी और जनता के मुद्दे से जुड़े सवालों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान मनीक्षा सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर जो भी आरोप लगे आज तक उसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया। वहीं शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने आप नेता की बोलती बंद कर दी, जब उनसे पूछा कि मनीष सिसोदिया ने किया है क्या कुछ? मनीक्षा सिंह तोमर ने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाएंगे सारे आरोप धूल जाएंगे।

इसी कड़ी में जब यह पूछा गया कि किस आधार पर यह कहा जा रहा है कि लोकतंत्र खतरे में हैं? इसके जवाब में मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग आप पार्टी ने कहा कि कि लोकतंत्र खतरे में तब से है जब से सरकार बेचने खरीदने का काम किया जा रहा है। इसके साथ साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अडानी पर जवाब नहीं देती, जाहिर है अडानी सबसे अच्छे मित्र मोदी के हैं।

read more:  क्या इस बार देवेंद्र सिंह तोमर करेंगे टिकट के लिए दावेदारी? IBC24Jansamvad कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कह दी ये बड़ी बात

#IBC24Jansamvad: मनीक्षा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़ी सिंपल आइडियोलाजी के साथ चलती है, हमारे पास विजन है, आम आदमी पार्टी बड़े बड़े क्षत्रपों को तोड़ना आता है। मनीक्षा सिंह ने कहा भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भी है। बीजेपी के पास कैडर हो सकता है लेकिन विजन आप पाटी के पास है।

इस बीच भाजपा के तुष्मुल झा और आप नेत्री मनीक्षा सिंह के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई, तुष्मुल झा ने कहा कि सुनने की क्षमता रखिए। अगर हमारी पार्टी सबसे बड़ी चोर पार्टी है तो जनता ने हम पर क्यों भरोसा जताया? इसलिए आरोप भी ऐसे ही लगाइए जिससे कि सही तरीके से संवाद का आनंद लिया जा सके।

read more: #IBC24Jansamvad: सरकार बेचने खरीदने से लोकतंत्र को खतरा, बीजेपी दुनिया की सबसे झूठी पार्टी: जनसंवाद कार्यक्रम में बोलीं आप नेता मनीक्षा सिंह

बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल द्वारा जन सरोकारों को ध्यान में रखते हुए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी के तमाम नेता विभिन्न चरणों में जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।