#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने कर दी बोलती बंद, पूछा- मनीष सिसोदिया ने कुछ किया है क्या ?
#IBC24Jansamvad: शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने आप नेता की बोलती बंद कर दी, जब उनसे पूछा कि मनीष सिसोदिया ने किया है क्या कुछ? मनीक्षा सिंह तोमर ने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाएंगे सारे आरोप धूल जाएंगे।

ग्वालियर। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम में आज आईबीसी के सवालों में बीजेपी, कांग्रेस और आप के नेताओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी और जनता के मुद्दे से जुड़े सवालों पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान मनीक्षा सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर जो भी आरोप लगे आज तक उसका कोई सबूत पेश नहीं किया गया। वहीं शराब नीति मामले में IBC24 के एंकर ने आप नेता की बोलती बंद कर दी, जब उनसे पूछा कि मनीष सिसोदिया ने किया है क्या कुछ? मनीक्षा सिंह तोमर ने कहा कि जिस दिन मनीष सिसोदिया भाजपा में शामिल हो जाएंगे सारे आरोप धूल जाएंगे।
इसी कड़ी में जब यह पूछा गया कि किस आधार पर यह कहा जा रहा है कि लोकतंत्र खतरे में हैं? इसके जवाब में मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेशाध्यक्ष, महिला विंग आप पार्टी ने कहा कि कि लोकतंत्र खतरे में तब से है जब से सरकार बेचने खरीदने का काम किया जा रहा है। इसके साथ साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी अडानी पर जवाब नहीं देती, जाहिर है अडानी सबसे अच्छे मित्र मोदी के हैं।
#IBC24Jansamvad: मनीक्षा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़ी सिंपल आइडियोलाजी के साथ चलती है, हमारे पास विजन है, आम आदमी पार्टी बड़े बड़े क्षत्रपों को तोड़ना आता है। मनीक्षा सिंह ने कहा भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भी है। बीजेपी के पास कैडर हो सकता है लेकिन विजन आप पाटी के पास है।
इस बीच भाजपा के तुष्मुल झा और आप नेत्री मनीक्षा सिंह के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई, तुष्मुल झा ने कहा कि सुनने की क्षमता रखिए। अगर हमारी पार्टी सबसे बड़ी चोर पार्टी है तो जनता ने हम पर क्यों भरोसा जताया? इसलिए आरोप भी ऐसे ही लगाइए जिससे कि सही तरीके से संवाद का आनंद लिया जा सके।
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल द्वारा जन सरोकारों को ध्यान में रखते हुए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी के तमाम नेता विभिन्न चरणों में जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं।