#IBC24Jansamwad: ‘बाहर से कोई आएगा तो नक्सली उसे उठाकर ले जाएंगे’ मंत्री अमरजीत भगत ने क्यों कही ये बात
#IBC24Jansamwad: 'बाहर से कोई आएगा तो नक्सली उसे उठाकर ले जाएंगे' मंत्री अमरजीत भगत ने क्यों कही ये बात !

#IBC24Jansamwad
सरगुजा: #IBC24Jansamwad इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
Read More: दर्दनाक हादसा: नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, मौके पर तीन लोगों की मौत, 24 घायल
#IBC24Jansamwad लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल करेगा और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचाएगा।
IBC24 के जनसंवाद कार्यक्रम में आज खाद्य-संस्कृति मंत्री अरमजीत भगत और बीजेपी OBC मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी मंच पर पहुंचे हुए है और IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों का जवाब दे रहे हैं।
सवाल
पिछली बार क्लिनी सिफ करके जनता ने कांग्रेस पार्टी को जीताया था। अबकि बार फिर वैसी ही परिस्थिति है।
जवाब
जनता जनार्दन है। प्रजातंत्र में जनता भगवान स्वरूप है। जिसको आर्शीवाद दे दे। जिस प्रकार से हमारी सरकार जनता की सेवा कर रही है। इसी दौरान वे छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति के बारे में बताया और कहा कि हमारी कला और संस्कृति देश विदेशों में भी आकर्षण बनाया। यहां से अमेरिका में नाचा बनी है जो छत्तीसगढ़ वासियों का है। इस दौरान मंत्री अमरजीत ने कहा कि जब बड़े बड़े आयोजन होता है तो सब अपने टीवी अपने अपने वेबसाइट खोल करके उसका आनंद लेते हैं और वहां से फोन करके कहते हैं कि अभी तक छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के नक्सल समस्या था यहां की जो पिछड़े पन थे। बाहर से अगर कोई आता है तो नक्सली उठाकर कर ले जाएंगे। लेकिन ये जो दूसरा पक्ष जो खुलकर आया है। और लोगों के बीच जबरदस्त इंपेक्ट बनाया है संस्कृति जो छत्तीसगढ़ की एक पहचान बनी है। आदिवासी कला और संस्कृति बनी है। देश और दुनिया में अपना नाम बनाया है