War 2 Box Office Collection: ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में की एंट्री, जानें अब तक की कमाई

War 2 Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

War 2 Box Office Collection: ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में की एंट्री, जानें अब तक की कमाई

War 2 Box Office Collection/Image Credit: Hrithik Roshan Instagram

Modified Date: August 16, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: August 16, 2025 10:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' रिलीज हो चुकी है।
  • फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
  • 'वॉर 2' रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

नई दिल्ली: War 2 Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी। वहीं यह सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। फिल्म ‘वॉर 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘वॉर 2’

War 2 Box Office Collection: Sacnilk के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने अपने दूसरे दिन सभी भाषाओं में लगभग 56.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह पहले दिन की कमाई (51.5 करोड़ रुपए) से करीब 10% ज़्यादा है। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की दो दिनों की कुल कमाई अब 108 करोड़ रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें: Lionel Messi India Tour: फुटबॉल लीजेंड लियोनल मेसी का भारत दौरा तय.. PM मोदी, विराट कोहली जैसे दिग्गजों से होगी मुलाक़ात, देखें प्रोग्राम

 ⁠

‘वॉर 2’ ने किस भाषा में कितनी कमाई

War 2 Box Office Collection:  हिंदी: हिंदी बेल्ट में फिल्म ‘वॉर 2’ ने लगभग 40 करोड़ रुपए कमाए। सिनेमाघरों में 51.52% सीटें भरी हुई थीं। सुबह के शो में यह आंकड़ा 27.16% था, जो शाम तक बढ़कर 63.86% हो गया।

तेलुगु और तमिल: दिलचस्प बात यह है कि तेलुगु में 68.99% और तमिल में 54.85% ऑक्यूपेंसी रही, जो हिंदी से भी बेहतर है।.

शहरों का हाल: चेन्नई में सबसे ज़्यादा 94.75% सीटें भरी थीं, जबकि हैदराबाद में 80% और लखनऊ में 73.75% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.