#IBC24MindSummit: भाजपा ने महिला आरक्षण बिल में किया नारी शक्ति से छल! सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के मंच में बताया पूरा गणित

IBC24MindSummit: इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होंने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र ने महिला आरक्षण लागू किया है उस पर क्या कहेंगे आप, इस पर सीएम ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर भाजपा ने छल किया है

#IBC24MindSummit: भाजपा ने महिला आरक्षण बिल में किया नारी शक्ति से छल! सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के मंच में बताया पूरा गणित

bhupesh baghel in mind summit

Modified Date: September 30, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: September 30, 2023 7:25 pm IST

#IBC24MindSummit: रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।

आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।

read more: #IBC24MindSummit: ‘सड़कों से गाय हटाने के लिए हमें करना होगा और काम’ IBC24 के मंच से सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वीकार

 ⁠

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होंने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र ने महिला आरक्षण लागू किया है उस पर क्या कहेंगे आप, इस पर सीएम ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर भाजपा ने छल किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसी बिल का विरोध किया था अब उन्होंने इसे पास कराया तो शर्तें लागू कर दी कि जनगणना ओर डिलिमिटेशन के बाद इसे लागू किया जाएगा यानि कि 2029 तक यह लागू नहीं होगा, जबकि हमारी पार्टी ने मांग की थी कि इसे 2024 में ही लागू करें।

जब उनसे पूछा गया कि भाजपा से गाय का मुद्दा तो कांग्रेस ने छीन लिया लेकिन सड़कों से गाय कब हटेगी, अभी भी सड़कों पर गाय बैठी नजर आती हैं। जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा क्यों कि जो पालक है वे खुले में गाय छोड़ देते हैं, सड़क में साफ सुधरा और गरमी होने के कारण गाय वहां पर बैठ जाती है। आखिर उन्होंने और क्या कहा आप यहां सुनिए

इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

read more: #IBC24MindSummit: भाजपा से गाय का मुद्दा तो कांग्रेस ने छीन लिया लेकिन सड़कों से गाय कब हटेगी, सीएम ने दिया ऐसा जवाब


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com