#IBC24MindSummit: भाजपा ने महिला आरक्षण बिल में किया नारी शक्ति से छल! सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के मंच में बताया पूरा गणित
IBC24MindSummit: इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होंने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र ने महिला आरक्षण लागू किया है उस पर क्या कहेंगे आप, इस पर सीएम ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर भाजपा ने छल किया है
bhupesh baghel in mind summit
#IBC24MindSummit: रायपुर। छत्तीसगढ़.मध्यप्रदेश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय न्यूज चैनल आईबीसी24 ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी और सहभागिता निभाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवधि में आईबीसी24 चैनल ने कभी भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं भूला और हमेशा जनता के हित में अपनी आवाज बुलंद करता रहा। आईबीसी24 चैनल ने अपने तमाम प्रोत्साहन कार्यक्रमों के अलावा जनता के मुद्दों से जुड़े सवालों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाता रहा है और जनता की आवाज बनकर हमेशा खड़ा रहा।
आईबीसी24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू करा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को आईबीसी24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए और उन्होंने आईबीसी24 के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि केंद्र ने महिला आरक्षण लागू किया है उस पर क्या कहेंगे आप, इस पर सीएम ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर भाजपा ने छल किया है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसी बिल का विरोध किया था अब उन्होंने इसे पास कराया तो शर्तें लागू कर दी कि जनगणना ओर डिलिमिटेशन के बाद इसे लागू किया जाएगा यानि कि 2029 तक यह लागू नहीं होगा, जबकि हमारी पार्टी ने मांग की थी कि इसे 2024 में ही लागू करें।
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा से गाय का मुद्दा तो कांग्रेस ने छीन लिया लेकिन सड़कों से गाय कब हटेगी, अभी भी सड़कों पर गाय बैठी नजर आती हैं। जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा क्यों कि जो पालक है वे खुले में गाय छोड़ देते हैं, सड़क में साफ सुधरा और गरमी होने के कारण गाय वहां पर बैठ जाती है। आखिर उन्होंने और क्या कहा आप यहां सुनिए
इनके अलावा भी प्रदेश के कई नामचीन नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे आईबीसी24 द्वारा इन तमाम नेताओं और जनप्रतिधियों से चर्चा की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण और वीडियोज आप आईबीसी24 न्यूज चैनल और आईबीसी24 न्यूज के तमाम मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ibc24.in बेवसाइट, आईबीसी24 यूट्यूब चैनल, खबर बेबाक यूट्यूब चैनल, ट्वीटर और फेसबुक आदि पर देख सकते हैं।

Facebook



