#IBC24MindSummit: सड़कों से गाय कब हटेंगे…ये सभी की समस्या बन चुकी है? IBC24 की महिला एंकर ने सीएम भूपेश बघेल को घेरा
#IBC24MindSummit: सड़कों से गाय कब हटेंगे...ये सभी की समस्या बन चुकी है? IBC24 की महिला एंकर ने सीएम भूपेश बघेल को घेरा
#IBC24MindSummit
रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
Read More: Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा
#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए है। इस दौरान वे #IBC24MindSummit कार्यक्रम में शामिल हुए।
सड़कों से गाय कब हटेंगे…ये सभी की समस्या बन चुकी है?
IBC24 की महिला एंकर ने सीएम भूपेश बघेल को घेरा। इस दौरान IBC24 एंकर शुभांगी ठाकुर ने कहा कि सड़कों पर गाय सबकी समस्या बनी हुई है। इस सवाल का जवाब सीएम भूपेश ने दिया। उन्होंने कहा कि इसमें सबकी सयोग की आवश्यकता है। सहयोग है इस मायने में कि हमने गांव हो चाहे शहर हो, सभी जगहों पर गौठान बना दिए हैं। अब परेशानी ये है कि एक तो ऐसे मावेसी है जिसका कोई मालिक नहीं है वो सड़कों पर दिखाई देते हैं। कुछ ऐसे भी मवैसी है जो दूध देने अपने मालिक के घर पहुंच जाती है और दूध देने के बाद मालिक फिर उसे छोड़ देते हैं। दूसरी बात ये है कि बरसात के दिनों में जो गाड़ियां चलती है उससे जो धूआं निकली है तो मक्खी नही रहते। मक्खी और मच्छर से तो हर कोई परेशान रहते हैं। इसलिए मवैसी वहां जाकर बैठ जाते हैं। अभी जितने गौठान बनाए है उसमें फायदा ये हुआ है कि जो फसल चराई हो रही थी उसमें कमी आई है और सड़कों में भी मवैसी कम हुए हैं।

Facebook



