Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 05:51 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 05:54 PM IST

Gwalior Crime News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई करने का मामला सामने आया है। यहां मामूली बात पर ऑटो चालक ने बाइक सवार को  पीट दिया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ऑटो लेने के लिए पहुंचा था। जिसके दौरान दोनों के बीच बहस हुई है और ये बहस मार पीट में बदल गई।

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG Live Score: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत और इंग्लैंड का मुकाबला, टॉस होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका मैच 

जानकारी के मुताबिक, घटना आज शुक्रवार 30 सितंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच गाली गलौच भी हुई है। हालांकि अभी तक ऑटो चालक के बारें में ज्यादा ज़ानकारी नहीं मिल पाई है। लड़ाई-झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर में सेना ने ख़ोदी आतंकवादियों की कब्र, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश, अब तक इतने आतंकी ढेर 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें