charity in Makar Sankranti is considered auspicious

Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति में दान-पुण्य करना माना जाता है शुभ, दूर होते है सारे कष्ट, राशि के अनुसार जानें किसे क्या करना चाहिए दान

Doing charity in Makar Sankranti is considered auspicious : पर्व 14 जनवरी रात 8:20 से 15 जनवरी 2023 दिन रविवार तक मनाई जाएगी।

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2023 / 11:51 AM IST, Published Date : January 13, 2023/11:51 am IST

charity in Makar Sankranti is considered auspicious:14 जनवरी 2023 में सूर्यदेव धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर करने लगेंगे, जहां वह 13 फरवरी 2023 तक रहेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 14 मिनट पर सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और इस गोचर के बाद ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। मकर संक्रांति का महापर्व सनातन संस्कृति में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सूर्य की राशि बदलने के चलते धार्मिक मान्यताओं के साथ-साथ ज्योतिष के लिहाज से यह तिथि बेहद खास है। दरअसल इस बार मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी रात 8:20 से 15 जनवरी 2023 दिन रविवार तक मनाई जाएगी।

यह भी पढ़े : 10th 12th Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड के छात्र इस बार भी घर से दिलाएंगे परीक्षा! DPI छात्रों के घर पर भेजेगा प्रश्नपत्र

ज्योतिष और मकर संक्रांति

charity in Makar Sankranti is considered auspicious: भारतीय ज्योतिष के अनुसार इसी दिन से सूर्य एक से दूसरी राशि में प्रवेश करता है। इस खगोलीय घटना को अंधकार से प्रकाश की ओर बढऩे का संकेत माना जाता है। इसी दिन से रात्रि की अवधि कम होने लगती है और दिन बडा होने लगता है। यह स्वाभाविक है कि दिन बडा होने से प्रकाश अधिक होगा और रात्रि छोटी होने से अंधकार की अवधि कम होने लगती है। सूर्यदेव ऊर्जा के प्रत्यक्ष स्रोत हैं। इनके अधिक देर तक चमकने से व्यक्ति की चेतना और कार्य-क्षमता में वृद्घि होती है। इसलिए हमारी संस्कृति में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है।

यह भी पढ़े : प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ओपीडी के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय तक होगी जांच

राशि अनुसार जानिए मकर संक्रांति पर क्या करें दान

charity in Makar Sankranti is considered auspicious:  मेष राशि – संक्रांति पर लाल रंग वस्त्र पहनें. मच्छरदानी और तिल का दान करें.
वृषभ राशि – संक्रांति पर सफेद वस्त्रों धारण करें. साथ ही ऊनी वस्त्र और तिल का दान करें.
मिथुन राशि – सफेद वस्त्र धारण करें. काले तिल और मच्छरदानी का दान करें.
कर्क राशि – केशरिया रंग के वस्त्र धारण करें. तिल,साबूदाने और ऊन का दान करें.
सिंह राशि – संक्रांति पर आप पीले वस्त्रों का धारण करें. तिल, कंबल और मच्छरदानी अपनी सक्षमतानुसार दान करें.
कन्या राशि – संक्रांति पर नीले वस्त्र धारण करें. क्षमता अनुसार तिल,कंबल, तेल और उड़द की दाल का दान करें.
तुला राशि – संक्रांति पर सफेद वस्त्र धारण करें. तेल,रुई, वस्त्र, राई और मच्छरदानी दान करें.
वृश्चिक राशि – संक्रांति पर लाल वस्त्र धारण करें. कंबल और ऊनी वस्त्र किसी जरुरतमंद को दान करें.
धनु राशि – संक्रांति पर पीले या केशरी वस्त्र धारण करें. तिल और चने की दाल का दान करें.
मकर राशि – संक्रांति पर नीले या आसमानी कलर के वस्त्र धारण करें. तेल, तिल, कंबल और पुस्तक का दान करें.
कुंभ राशि – संक्रांति पर नीले या काले वस्त्र धारण करें. तिल, साबुन, वस्त्र, कंघी और अन्न का दान करें.
मीन राशि – संक्रांति पर पीले या गुलाबी वस्त्र धारण करें. इस दिन तिल, चना, साबूदाना, कंबल और मच्छरदानी दान करें.