पीएम मोदी ने राजनीति से लिया संन्यास? इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद मचा हड़कंप? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत
PM Modi Takes Political Retirement? पीएम मोदी ने राजनीति से लिया संन्यास? इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद मचा हड़कंप? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत
नई दिल्ली: PM Modi Takes Political Retirement? सोशल डिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। तो कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस करने के लिए अजीबोगरीब चीज बनाकर वायरल करते रहते हैं। लेकिन इन चीजों पर पूरा भरोसा करना गलत साबित होता है। ऐसे ही इन दिनों एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि ‘पीएम मोदी ने राजनीति से संन्साय ले लिया है’।
PM Modi Takes Political Retirement? दरअसल यूट्यूब चैनल “ENT NEWS HINDI” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। यूट्यूब चैनल का थंबनेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस थंबनेल के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
#PIBFactCheck ने इन दावों की जांच के बाद कहा कि ‘यह दावा पूर्णतः फर्जी है। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें। कृपया सतर्क रहें’। वहीं, ऐसा दावा करने वाले यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
ENT NEWS HINDI (BalaJiPrajapatiOfficial) नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री @narendramodi ने इस्तीफा दे दिया है #PIBFactCheck
➡️ यह दावा पूर्णतः फर्जी है
➡️ केंद्र सरकार से संबंधित सही जानकारी के लिए @PIBFactCheck से जुड़ें pic.twitter.com/eij2ihUlHP
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 27, 2024

Facebook



