‘सफेद दाढ़ी…झुकी हुई कमर, बेंगलुरु की गुफा से 188 साल के बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू’? जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई
cave rescue 188 years old man rescued! 'सफेद दाढ़ी...झुकी हुई कमर, बेंगलुरु की गुफा से 188 साल के बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू'? जानिए क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई
नई दिल्ली: cave rescue 188 years old man rescued सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के पास एक गुफा से 188 साल के बुजुर्ग का रेस्क्यू किया गया है। ये वीडियो X पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि चंद घंटों के भीतर ही इसे 29 मिलियन लोगों ने देखा और अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद जब इसकी जांच की गई तो कुछ और ही बात निकलकर सामने आई।
cave rescue 188 years old man rescued दअरसल कंसर्न्ड सिटिजन’ नामक X हैंडल पर वीडियो साझा करते हए दावा किया गया कि बेंगलुरु के पास एक गुफा से 188 साल के बुजुर्ग का रेस्क्यू किया गया है। बुजुर्ग जिसकी कमर झूकी हुई है और दाढ़ी सफेद है। बुजुर्ग को बेंत के सहारे चलते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने ये भी दावा किया कि ये पागल है।
लेकिन जब वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की गई तो पता चला कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति वास्तव में मध्य प्रदेश के 110 वर्षीय हिंदू संत सियाराम बाबा हैं। एक्स ने एक अस्वीकरण जारी किया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि वायरल पोस्ट में बताई गई उम्र सटीक नहीं हो सकती है। बताया गया कि बुजुर्ग व्यक्ति सियाराम बाबा हैं, जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहते हैं और इस क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं।

Facebook



