G20 meeting in Raipur: राजधानी में जी20 की बैठक आज से, कई बड़े दिग्गज होंगे शामिल

G20 meeting in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 18-19 सितंबर 2023 को जी20 फ्रेमवर्क कार्य समूह की चौथी बैठक आयोजित होगी

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 07:33 AM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 07:35 AM IST

रायपुर। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 मसौदा कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम दो दिवसीय बैठक आज यानि 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू होगी होगी।  18-19 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार श्रीमती चांदनी रैना और एचएम ट्रेजरी, ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार श्रीमती सैम बेकेट करेंगी। इस बैठक में जी20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Read more: Rewa Visit CM Arvind Kejriwal: आप का विंध्य पर फोकस, रीवा में आज केजरीवाल-मान की महारैली, सभा को करेंगे संबोधित… 

इस बैठक के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग व वित्तीय समावेशन पर पैनल चर्चा सहित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जी20 जागरूकता कार्यक्रम, पेंटिंग और नारा-लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधियों के नंदनवन चिड़ियाघर जाने का भी कार्यक्रम है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें