कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देगी सरकार, सैनी कैबिनेट का बड़ा फैसला
Congress MLA Vinesh fogat: हरियाणा कैबिनेट का कांग्रेस विधायक विनेश को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला
Congress MLA Vinesh phogat, image source: congress X
- कांग्रेस विधायक फोगाट ने हाल में विधानसभा में यह मुद्दा उठाया
- तीन प्रकार के लाभ प्रदान करती है राज्य की खेल नीति
चंडीगढ़: Congress MLA Vinesh phogat, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को घोषणा की कि हरियाणा कैबिनेट ने पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट को राज्य की खेल नीति के अंतर्गत ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है।
सैनी ने कहा कि राज्य की खेल नीति तीन प्रकार के लाभ प्रदान करती है जिसमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के तहत एक उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) का प्लॉट देना शामिल है।
Congress MLA Vinesh fogat: जींद जिले के जुलाना से कांग्रेस विधायक फोगाट ने हाल में विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मामले पर विचार करते हुए कैबिनेट ने उनके मामले को अपवाद के रूप में लिया और नीति के तहत लाभ देने का फैसला किया। चूंकि फोगाट अब विधायक हैं इसलिए सरकार उनसे पूछेगी कि वह कौन से लाभ लेना चाहती हैं।
read more: Meesho IPO: मीशो का बड़ा धमाका, इस साल आईपीओ के जरिए ₹8500 करोड़ रुपये जुटाने की नई योजना

Facebook



