लिव इन में रहने वाला लड़का कर रहा था ऐसा काम, शरीर में घुस गया चाकू, गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेगी पुलिस

Knife entered in the chest of a youth in Gurugram Haryana:युवक की छाती में चाकू लगने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

लिव इन में रहने वाला लड़का कर रहा था ऐसा काम, शरीर में घुस गया चाकू, गर्लफ्रेंड से पूछताछ करेगी पुलिस

Knife entered in the chest of a youth in Gurugram Haryana

Modified Date: June 24, 2023 / 01:48 pm IST
Published Date: June 24, 2023 1:48 pm IST

Knife entered in the chest of a youth in Gurugram Haryana : गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनखेज खबर सामने आई है। जहां युवक की छाती में चाकू लगने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खून से लतपथ युवक को अस्पताल तक एक लड़की लेकर पहुंची थी जो मृतक की लिव इन पार्टनर है। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत ही जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक के साथ जो पार्टनर रह रही थी उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

read more : MP Weather Update: प्रदेश में हुई मानसून की एंट्री, इन जिलों में अगले पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

Knife entered in the chest of a youth in Gurugram Haryana : जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक संदीप (35) को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नारायणा सुपर स्पेशियलिटी भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल अपने लिव इन पार्टनर संदीप को युवती पूजा अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल की ओर से इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर मौजूद युवती पूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की। पूजा ने संदीप की छाती में लगे चाकू को लेकर पुलिस को बताया कि वह तरबूज काट रहा था। इसी दौरान चाकू उसकी छाती में जा लगा। जिसके कारण काफी खूब भी बह गया। वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई। उपचार के दौरान संदीप की मौत भी हो गई।

 ⁠

read more : वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में सरफराज को फिर नहीं मिली जगह, उठ रहे कई सवाल, सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी 

युवती ने पुलिस को दी जानकारी

युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि वह झाड़ोदा कलां गांव दिल्ली की रहने वाली है। एसएसबी में सिपाही के पद पर वह कार्यरत है। पिछले 4 साल से वह संदीप के साथ डीएलएफ फेज-3 के एस-ब्लॉक 55-56 में रह रही थी। संदीप गाडिय़ां खरीदने-बेचने का काम करता था। देर रात संदीप के बारे में सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वे इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

read more : मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाक़ात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, इस मुद्दों पर होगी चर्चा 

युवती की बातों पर पुलिस को शक

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक के मुताबिक पुलिस ने संदीप की लिव इन पार्टनर पूजा शर्मा को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वैसे तो वह तरबूत काटने के दौरान चाकू लगने की बात कह रही है। छाती में गहरा घाव होने से हत्या की आशंका हो रही है। इसलिए पूजा शर्मा से पूछताछ की जा रही है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years