‘विधायक जी मेरे पति हैं’ कांग्रेस विधायक के घर आ धमकी महिला, पत्नी होने का किया दावा तो उड़ गए सब के होश
'विधायक जी मेरे पति हैं' कांग्रेस विधायक के घर आ धमकी महिला, पत्नी होने का किया दावा तो उड़ गए सब के होश! mamman khan is My Husband
गुरुग्राम: mamman khan is My Husband पुलिस ने हरियाणा के विधायक मामन खान की पत्नी होने का दावा करने वाली 30 वर्षीय एक महिला को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिरोजपुर झिरका से विधायक खान की पत्नी द्वारा दर्ज करायी शिकायत के अनुसार, खान को मंगलवार को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने ऑटोरिक्श चालक होने का दावा करते हुए उन्हें बताया कि वह उनकी ‘‘पत्नी’’ को लेकर आया है।
mamman khan is My Husband शिकायत में कहा गया है, इसके तुरंत बाद घर के सामने एक ऑटोरिक्शा रुका और एक महिला उसमें से उतरी और उनके घर के दरवाजे की घंटी बजाने लगी। बाद में सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से हटाया।
खान की पत्नी ने शिकायत में कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद मेरे पति के मोबाइल पर लगातार 20 बार फोन किया गया और यह उन्हें किसी झूठे मामले में फंसाने की कोशिश है। 2018-19 में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें एक महिला का इस्तेमाल कर वसूली के एक मामले में फंसाने की कोशिश की थी।’’
पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसे एक आश्रय गृह भेज दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है।

Facebook



