Amrit Bharat Train: अयोध्यावासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना |

Amrit Bharat Train: अयोध्यावासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Bharat Train: अयोध्यावासियों को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Edited By :   Modified Date:  December 30, 2023 / 12:59 PM IST, Published Date : December 30, 2023/12:28 pm IST

Amrit Bharat Train: आज पीएम मोदी ने अयोध्या के रेल्वे स्टेश ने का उद्घाटन किया। हरी झंडी दिखाकर 2 अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया। इसके साथ ही छ: वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये ट्रेनें यात्रियों को अच्छी स्पीड और उच्च श्रेणी की सुविधाओं का एक शानदार अनुभव कराएंगी। पहले फेज में दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही है। जिनमें अयोध्या धाम जं से दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू हैं।

PM Modi Visit at Ayodhya LIVE Update : अयोध्या में प्रधानमंत्री, 6 ‘वंदे भारत ट्रेन’ को दिखाई हरी झंडी

Amrit Bharat Train:  इसके साथ ही बता दें कि आज पीएम मोदी अयोध्या वासी को 15 हजार करोड़ की सौगात देने वाले हैं। अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों को लगभग वंदे भारत ट्रेन जैसी ही सुविधाएं मिलने वाली है। इस ट्रेन में स्टेशनों पर लोकोमोटिव को बदलने की जरुरत को समाप्त करने के लिए आगे और पीछे के छोर पर दो वैप -5 लोकोमोटिव का इस्तेमाल किया गया है जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाता है।