IBC24 Mind Summit: छत्तीसगढ़ पुलिस के कब्जे में था खूंखार नक्सली हिड़मा? गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताई एनकाउंटर की पूरी कहानी, देखें ये वीडियो
IBC24 Mind Summit: विजय शर्मा ने कहा कि वो एनकाउंटर बिल्कुल अलग स्टोरी है उसका हमारे से कोई लेनादेना नहीं है वो आंध्र प्रदेश की सीमा में हुआ था।
- हिड़मा का एनकाउंटर बिल्कुल अलग स्टोरी : विजय शर्मा
- एक बड़ा नक्सली लीडर हुआ करता था हिडमा
- आंध्र प्रदेश की सीमा में हुआ था एनकाउंटर
IBC24 Mind Summit: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आज मध्य भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी 24 छत्तीसगढ़ सरकार को ‘माइंड समिट’ के तौर पर मंच प्रदान कर रहा है। इस समिट में हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों से जहां उनके दो साल के अनुभव पर चर्चा कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले तीन सालों के लिए विकास और जनकल्याण के रोडमैप को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान आईबीसी24 के मंच पर आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताई और कई सवालों के जवाब भी दिए।
जब यह गृहमंत्री विजय शर्मा से यह पूछा गया कि एक चीज और हमने देखी कि एक स्ट्रेटजी होती है कैरेट एंड स्टिक की। हमने देखा आपको बाइक से जाते हुए देखा, आप एक अंदर के एक गांव में गए। एक बड़ा नक्सली लीडर हुआ करता था हिडमा। अब तो मैं यह कह सकता हूं कि हुआ करता था। आप उसकी मां के सामने बैठे। आपने उनसे बात की। उनके साथ आपने भोजन किया और कहा कि अपने बेटे को बोलो कि समर्पण कर दे। तो क्या हिडमा आपके पास था? आप चाहते थे कि वह समर्पण कर दे या फिर नहीं माने तो सीधा उसका एनकाउंटर किया गया?
हिडमा का एनकाउंटर बिल्कुल अलग स्टोरी : विजय शर्मा
IBC24 Mind Summit: इस पर विजय शर्मा ने कहा कि वो एनकाउंटर बिल्कुल अलग स्टोरी है उसका हमारे से कोई लेनादेना नहीं है वो आंध्र प्रदेश की सीमा में हुआ था। हां हम लोगों ने पूरी कोशिश की थी के वही नहीं और भी जितने लोग हैं, जो बस्तर के हैं जिनको किसी तरीके से टूल बनाकर उपयोग किया गया है बार-बार। इस विषय पर उनका पुनर्वास हो जाए हम लोगों का प्रयास बिल्कुल वही प्रयास था, बाद में यह है कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सारी ही पुलिस उस दिशा में काम कर रही थी। तो आंध्र प्रदेश की पुलिस के साथ बाद में उनका एनकाउंटर हुआ।

Facebook



