IBC24 Jankarwan Narayanpur: बेरोजगारी से जूझ रहे नारायणपुर के युवा, जिले में समस्याओं का लगा अंबार, जानें क्या कहती है जनता, देखें जनकारवां
IBC24 Jankarwan Narayanpur: वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर में प्रवेश कर चुका है।
IBC24 Jankarwan Narayanpur
IBC24 Jankarwan Narayanpur : नारायणपुर। वर्षों से चला आ रहा IBC24 का लोकप्रिय चुनावी कार्यक्रम जनकारवां छत्तीसगढ़ के जिला नारायणपुर में प्रवेश कर चुका है। छत्तीसगढ़ की अहम विधानसभा सीटों में से एक सीट नारायणपुर भी है। तो वहीं नारायणपुर जिले में 2 विधानसभा सीटें आती हैं। बता दें कि जिला नारायणपुर चुनावी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। नारायणपुर से कांग्रेस के चंदन कश्यप विधायक हैं।
IBC24 Jankarwan Narayanpur : इस विधानसभा में नक्सलियों का पैंठ मजबूत होने की वजह से आज भी अबूझमाड़ के कई इलाके में प्रशासन की पहुँच नही है। साल 2007 में 11 मई को नारायणपुर जिला का गठन किया गया। नारायणपुर बस्तर संभाग का ही एक जिला है, नारायणपुर शहर इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय है। इस जिले के अंतर्गत 366 गांव आते है। जिले का क्षेत्रफल 20.98 कि.मी है। और यह जिला कोंडागाँव, अंतागढ़, और बीजापुर जिले से घिरा हुआ है।
इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या – 1 लाख 79 हजार 17 है। जिसमे महिला मतदाता – 92 हजार 154 और पुरुष मतदाता – 86 हजार 863 है। मतदान केन्द्र की संख्या – 262 है। नारायणपुर को साल 2007 में जिला का दर्जा प्राप्त हुआ और 2008 के विधानसभा चुनाव में नारायणपुर भानपुरी विधानसभा से अलग हुआ, इससे पहले नारायणपुर का इलाका भानपुरी विधानसभा में शामिल था। नारायणपुर जिला बस्तर संभाग के अंर्तगत आता है।
नारायणपुर विधानसभा में सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी, यहां के ग्रामीणों के लिए आय का मुख्य साधन जंगलो में पाए जाने वाले वनोंपज है, जिसकी बिक्री कर यहां के रहवासी रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे हैं, पूरे विधानसभा में एक भी फैक्ट्री और बड़ी कंपनी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कई मुद्दे हैं, क्षेत्रवासियों का कहना है कि जिला बने 16 साल बीत चुके हैं लेकिन जिस तरह से नारायणपुर शहर का विकास होना है वैसा नहीं हो पाया है, शहरी क्षेत्रों में भी सड़क, बिजली ,पेयजल की समस्या बनी हुई है। इसके साथ ही ये क्षेत्र में नक्सिलयों का आतंक भी बना रहता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर नारायणपुर का विकास कब होगा? देखें कार्यक्रम जनकारवां….
एक नजर पिछले चुनावों पर…
2018
चंदन कश्यप (कांग्रेस) विजेता 58,652
केदार कश्यप (भाजपा) 2nd 56,005
2013
केदार कश्यप भाजपा विजेता 54,874
चंदन सिंह कश्यप कांग्रेस 2nd 42,074
2008
केदारनाथ कश्यप भाजपा विजेता 48,459
राजनुरम नेताम कांग्रेस 2nd 26,824

Facebook



