30 Naxalites killed in Bastar: बस्तर में 30 नक्सली ढेर! बीजापुर में 26, कांकेर में 4 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

30 Naxalites killed in Bastar: बीजापुर में गंगालूर के जंगल में जारी मुठभेड़ के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है, बस्तर में कुल 30 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है, जिनमें से अब तक बीजापुर में 19 के शव बरामद किए गए हैं।

30 Naxalites killed in Bastar: बस्तर में 30 नक्सली ढेर! बीजापुर में 26, कांकेर में 4 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

30 Naxalites killed in Bastar, image source: ibc24

Modified Date: March 20, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: March 20, 2025 4:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में कुल 30 नक्सलियों की मारे जाने की खबर
  • केंद्रीय गृहमंत्री ने की 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि
  • कांकेर में 4 के शव बरामद

बीजापुर: 30 Naxalites killed in Bastar, बीजापुर में गंगालूर के जंगल में जारी मुठभेड़ के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है, बस्तर में कुल 30 नक्सलियों की मारे जाने की खबर है, जिनमें से अब तक बीजापुर में 26 के शव बरामद किए गए हैं। वहीं कांकेर में 4 के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा है। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई है। बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। ज्यादातार नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

read more ; नए कानून के बाद पेट्रोलियम कंपनियों पर नहीं लगेगा अप्रत्याशित लाभ करः पुरी

 ⁠

30 Naxalites killed in Bastar, ऑपरेशन में बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव हेड क्वार्टर मुख्यालय बीजापुर से नज़र बनाए हुए हैं। तो वहीं कोबरा की 210 बटालियन के कमांडेंट अशोक स्वयं ऑपरेशन में जवानों के कंधे से कंधा मिलाकर मौक़े पर मौजूद हैं। STF के अधिकारी भी लगातार जवानों से सम्पर्क साधे हुए हैं लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने की 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि

गौरतलब है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए इस मुठभेड़ में कुल 22 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा –

‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।

मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आ बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

read more: Bilaspur University Students Protest: बिलासपुर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का हल्लाबोल, जलाये पुतले, पुलिस से भी झूमाझटकी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com