8th Pay Commission: राज्य कर्मचारियों की सैलरी में भी होगा बंपर इजाफा! केंद्र के बाद राज्यों में भी लागू होगा 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission: रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी में 30% से 34% तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर 1.83 से बढ़कर 2.46 तक जा सकता है।

8th Pay Commission: राज्य कर्मचारियों की सैलरी में भी होगा बंपर इजाफा! केंद्र के बाद राज्यों में भी लागू होगा 8वां वेतन आयोग

8th Pay Commission Revised Salary || Image- IBC24 News

Modified Date: July 16, 2025 / 05:11 pm IST
Published Date: July 16, 2025 5:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • MP में 15% तक सैलरी-पेंशन बढ़ने की संभावना
  • पिछली बार कितना बढ़ा था वेतन? जानें
  • किन राज्यों में सबसे पहले हो सकता है लागू?

8th Pay Commission: इस साल यानि 31 दिसंबर 2025 को 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में देशभर के लगभग 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 8वें वेतन आयोग की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए वेतन आयोग के लागू होने पर कर्मचारियों की सैलरी में 30% से 34% तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही फिटमेंट फैक्टर 1.83 से बढ़कर 2.46 तक जा सकता है।

MP में 15% तक सैलरी-पेंशन बढ़ने की संभावना

8th Pay Commission : सिर्फ केंद्र ही नहीं, राज्यों के कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी इसका बड़ा लाभ मिल सकता है। मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां के लगभग 7.5 लाख नियमित सरकारी कर्मचारियों और 4.5 लाख पेंशनरों को 8वें वेतन आयोग से सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

राज्य सरकार के अनुमान के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनर्स की आय में औसतन 15% की वृद्धि हो सकती है। खासकर, जिन कर्मचारियों ने 10 साल की सेवा पूरी कर ली है, उनकी सैलरी में 5,000 से 11,000 रुपये तक का इजाफा संभव है।

 ⁠

8वें वेतन आयोग की तैयारी में MP सरकार

इधर मध्यप्रदेश सरकार भी पहले से ही 8वें वेतनमान को लेकर सतर्क है। राज्य के वित्त विभाग ने संभावित आर्थिक बोझ का आंकलन करने के लिए बजट अनुमान बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए एक समिति गठित की गई है जो वेतन, पेंशन और अन्य व्ययों का विस्तृत विश्लेषण करेगी।

वर्तमान में राज्य का लगभग 33% बजट वेतन और पेंशन में खर्च होता है, लेकिन 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर यह आंकड़ा 37% से 40% तक पहुंच सकता है। वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों से अगले साल 3% वार्षिक वेतन वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्ताव भी मंगाए हैं।

पिछली बार कितना बढ़ा था वेतन? जानें

जब 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था, तब कर्मचारियों की सैलरी में 7,000 से 18,000 रुपये तक की वृद्धि देखी गई थी और उस समय वेतन निर्धारण के लिए 2.75 का फिटमेंट फार्मूला अपनाया गया था। इस बार यदि यह फॉर्मूला 3 से 3.25 गुना तक जाता है, तो कर्मचारियों को पहले से ज्यादा वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है।

किन राज्यों में सबसे पहले हो सकता है लागू?

केंद्र सरकार जब भी नया वेतन आयोग लागू करती है, उसके बाद राज्यों को भी इसे अपनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं। हालांकि, हर राज्य अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार इसे लागू करता है। पिछली बार जब 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था, तब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात ने इसे जल्दी लागू किया था, जबकि मध्य प्रदेश और बिहार में इसे लागू करने में लगभग 6 महीने का समय लग गया था। उदाहरण के लिए, केंद्र में 1 जनवरी 2016 से 7वां वेतनमान लागू किया गया था, लेकिन मध्यप्रदेश ने इसे जुलाई 2017 में लागू किया था।

read more:  कुल वाहन बिक्री में ईवी की हिस्सेदेारी 2027-28 तक सात प्रतिशत के पार होगी: रिपोर्ट

read more:  महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए शिवसेना ने रिपब्लिकन सेना के साथ गठबंधन किया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com