MP Congress Meeting: ‘MP में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके’.. विधायक की बात सुनकर राहुल गांधी बोले- खड़े-खड़े 10 नेता गिना दूंगा

'MP में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके'.. After listening to the MLA, Rahul Gandhi said- I will count 10 leaders while standing

MP Congress Meeting: ‘MP में कोई ऐसा चेहरा नहीं जो कांग्रेस की सरकार बना सके’.. विधायक की बात सुनकर राहुल गांधी बोले- खड़े-खड़े 10 नेता गिना दूंगा

MP Congress Meeting. Image Source- MP Congress


Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: June 3, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: June 3, 2025 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी का स्पष्ट संदेश – कांग्रेस में नेतृत्व की कमी नहीं, 10 प्रभावी नेता तैयार हैं।
  • संगठन में जवाबदेही तय करने की कोशिश – जिला अध्यक्षों के प्रदर्शन पर टिकट और जिम्मेदारियां तय होंगी।

भोपालः MP Congress Meeting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) और उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी। विधायक दल की बैठक में राहुल ने विधायकों से कई सवाल पूछे और सुझाव भी लिए। इसी दौरान सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता, जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको भले नजर न आते हों, लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं, जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं। सभी को एक जुट होकर चुनाव लड़ना होगा।

Read More : Today Live News and Updates 3rd June 2025: मध्यप्रदेश दौरे पर राहुल गांधी, कहा- “55 असली नेता तलाश रहा हूं”

MP Congress Meeting: इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस बारात के घोड़े को रेस में भेज देती थी और रेस के घोड़े को बारात में भेज देती थी। एक रेस का घोड़ा होता है। एक बारात का घोड़ा होता है। मुझे मध्य प्रदेश में आकर पता चला कि तीसरा लंगड़ा घोड़ा भी होता है। अब रेस का घोड़ा रेस में जाएगा। बारात का घोड़ा बारात में और लंगड़ा घोड़ा घर जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी के दबाव में बयान देते हैं। कुछ अपनी फ्रस्ट्रेशन मिटाने के लिए बयान दे देते हैं। कुछ बीजेपी को सहयोग करने के लिए बयान देते हैं। जिला अध्यक्षों के जरिए मैं भविष्य के 55 नेता तैयार करना चाहता हूं। बिना जिला अध्यक्षों के लोकल बॉडी चुनाव और विधानसभा चुनाव के टिकट तय नहीं होंगे। जिला अध्यक्ष पर ये तय किया जाएगा कि लोकल बॉडी चुनाव में कांग्रेस के कितने वोट बढ़े कितने घटे।

 ⁠

Read More : CG Crime News: पिछले चार सालों से युवती की जिस्म से खेल रहा था युवक, शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

बैठक में शामिल नहीं हुए ये विधायक

नेता प्रतिपक्ष मंगलवार को भोपाल पीसीसी कार्यालय में विधायक दल की बैठक ली। इस मीटिंग में अभिजीत शाह, हनी सिंह बघेल, आतिफ अकील और सचिव यादव शामिल नहीं हुए। जिसके बाद से सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि, जनजतीय कार्य मंत्री विजय शाह के भतीजे अभिजीत शाह टिमरनी से कांग्रेस विधायक हैं। हाल ही में उन्होंने अपने चाचा विजय शाह के समर्थन में एक पोस्ट किया था। वहीं, कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल पर उनके भाई देवेंद्र की पत्नी कामिया ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। आतिफ अकील के बेटे आरिफ अकील धार्मिक यात्रा पर विदेश गए हुए हैं। साथ ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव निजी कारणों से देश के बाहर हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।