Air Chief Marshal on defense deals: हम ऐसी डील क्यों करते हैं जिनकी डिलीवरी समय पर न हो? रक्षामंत्री के सामने एयर चीफ मार्शल ने रक्षा सौदों में देरी पर उठाए गंभीर सवाल

Air Chief Marshal on defense deals: उन्होंने कहा, "टाइमलाइन हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं बता सकता जो तय समय में पूरा हुआ हो। उन्होंने सवाल उठाया कि हम ऐसे वादे क्यों करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता?"

Air Chief Marshal on defense deals: हम ऐसी डील क्यों करते हैं जिनकी डिलीवरी समय पर न हो? रक्षामंत्री के सामने एयर चीफ मार्शल ने रक्षा सौदों में देरी पर उठाए गंभीर सवाल

Air Chief Marshal on defense deals, image source: swadesh

Modified Date: May 29, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: May 29, 2025 6:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तेजस Mk1A की डिलीवरी में देरी पर चिंता
  • डिजाइन और उत्पादन दोनों पर देना होगा ज़ोर
  • युद्ध ताकतवर सेनाएं जीतती हैं और इसके लिए तैयारियों में कोई कोताही नहीं : एयर चीफ मार्शल

नई दिल्ली: Air Chief Marshal on defense deals, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रक्षा खरीद परियोजनाओं में हो रही देरी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। CII (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) की एक वार्षिक समिट के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कई बार रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करते समय ही यह आभास हो जाता है कि संबंधित सिस्टम समय पर नहीं मिल पाएंगे।

उन्होंने कहा, “टाइमलाइन हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं बता सकता जो तय समय में पूरा हुआ हो। उन्होंने सवाल उठाया कि हम ऐसे वादे क्यों करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता?”

तेजस Mk1A की डिलीवरी में देरी पर चिंता

एयर चीफ मार्शल ने खासतौर पर स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ फरवरी 2021 में किए गए 48,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद 83 तेजस Mk1A फाइटर जेट्स में से एक भी विमान अब तक वायुसेना को नहीं मिला है। जबकि इनकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू होनी थी।

 ⁠

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की देरी सिर्फ तेजस तक सीमित नहीं है। तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अब तक रोलआउट नहीं हुआ है और स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट AMCA का भी कोई प्रोटोटाइप अब तक सामने नहीं आया है।

डिजाइन और उत्पादन दोनों पर देना होगा ज़ोर

Air Chief Marshal on defense deals, वायुसेना प्रमुख ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर ज़ोर देने की सरकार की नीति का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि सिर्फ उत्पादन की बात नहीं, हमें डिजाइनिंग क्षमताओं को भी विकसित करना होगा। उन्होंने कहा, “सेना और उद्योग के बीच विश्वास की बेहद ज़रूरत है। अगर हम किसी योजना के लिए प्रतिबद्ध होते हैं तो हमें उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। वायुसेना देश में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है।”

एयर चीफ ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इंडस्ट्री से अधिक उत्पादन मिल सकता है, लेकिन जो ज़रूरतें आज की हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध ताकतवर सेनाएं जीतती हैं और इसके लिए तैयारियों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, जिससे एयर चीफ की टिप्पणी और भी अहम मानी जा रही है।

read more: 3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

read more:  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : ममता बनर्जी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com