Akshay Kumar Interviews Devendra Fadnavis: अक्षय कुमार ने लिया सीएम देवेंद्र फडणनवीस का इंटरव्यू, पूछा संतरा छील कर खाते हैं या जूस बनाकर…सीएम ने कहा…
मुंबई में शुरू हुए फिक्की फ्रेम्स के 25वें संस्करण की शुरुआत एक खास और दिलचस्प बातचीत के साथ हुई। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का इंटरव्यू लिया
akshay kumar interviews devendra fadnavis
- एक्टर अक्षय कुमार ने लिया महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू
- अक्षय कुमार ने कहा पहली बार पीएम का इंटरव्यू लिया था
- सीएम से पूछा आप संतरे कैसे खाते हैं
Akshay Kumar Interviews Devendra Fadnavis: मुंबई: मुंबई में शुरू हुए फिक्की फ्रेम्स के 25वें संस्करण की शुरुआत एक खास और दिलचस्प बातचीत के साथ हुई। इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का इंटरव्यू लिया, जो कार्यक्रम का आकर्षक हिस्सा बना। अक्षय ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए बातचीत की शुरुआत एक मजेदार सवाल से की, जिसने पूरे हॉल को हंसी से गूंजा दिया।
अक्षय ने पीएम का लिया था इंटरव्यू
दरअसल सीएम के इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने याद दिलाया कि 2019 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू किया था, जिसमें उन्होंने उनसे पूछा था कि वे आम कैसे खाते हैं काटकर या चूसकर। इस बात का ज़िक्र करते हुए अक्षय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से पूछा, “आप नागपुर से हैं, जो अपनी ऑरेंज के लिए फेमस है, तो बताइए सर, आप संतरा कैसे खाते हैं — छीलकर या जूसर में डालकर?”
सीएम ने दिया जवाब
Akshay Kumar Interviews Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस सवाल पर हँसते हुए जवाब दिया कि वे संतरे को बिना छीले ही खाने का अनोखा तरीका अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि संतरे में नमक डालकर खाने से उसका स्वाद और भी बेहतर लगता है। इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया और माहौल को पूरी तरह हल्का-फुल्का और मजेदार बना दिया।
इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने सिर्फ फल के बारे में ही नहीं, बल्कि फिल्मों, मुंबई मेट्रो, पुलिस के जूतों, राजनीति और अपराध जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सवाल उठाए। मुख्यमंत्री फड़नवीस ने सहजता और विनम्रता से इन सवालों का जवाब दिया।
सीएम ने कही यह खास बात
फड़नवीस ने बताया कि कई फिल्मों ने उन्हें प्रभावित किया है, लेकिन ‘नायक’ फिल्म ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। वे कहते हैं कि लोग उनसे कहते हैं कि वे ‘नायक’ फिल्म जैसा काम करें ।
read more: Apple CEO: Apple को बड़ा झटका! Tim Cook CEO पद छोड़ने की तैयारी में, उनके बाद कौन होगा अगला किंग?

Facebook



