TMKOC Big Update/ Image source: @officialasitkumarrmodi/sonyliv
TMKOC Big Update: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, दिशा वकानी ‘दयाबेन’ का किरदार निभा रही थीं, लेकिन कुछ सालों पहले ही उन्होंने शो छोड़ दिया। वहीं, अब असित कुमार मोदी ने दयाबेन की वापसी पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि, दयाबेन के किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है, जिनमें से एक शो में दिशा वकानी की जगह लेगी।
दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे – असित मोदी
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा कि, पूरी टीम शो में इस आइकॉनिक किरदार को वापस लाने में जुटी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शो में दिशा वकानी की वापसी नहीं हो रही है, बल्कि कोई और ही अभिनेत्री उनकी जगह लेगी। इसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं और जल्द ही उनसे मिलने की संभावना है। एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ‘दयाबेन’ वापसी जरूर होगी। हम निश्चित तौर पर दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे।
पांच साल पहले दिशा वकानी ने छोड़ा था शो
असित मोदी ने कहा कि, दिशा वकानी के शो छोड़े पांच साल हो गए हैं। ऐसे में फैंस को दया भाभी के बिना शो का आनंद नहीं आ रहा है। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारी पूरी टीम शो में दया भाभी के किरदार को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर रही है। मैंने दयाबेन के रोल के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को चुना है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे। दिशा वकानी के शो छोड़ने के पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की बहुत परवाह करती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी किसी को ढूंढना है।’