TMKOC Big Update: 'दयाबेन' की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा - 'जल्द ही उनसे मिलने..' |

TMKOC Big Update: ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! कहा – ‘जल्द ही उनसे मिलने..’

TMKOC Big Update: 'दयाबेन' की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर! Dayaben's return in 'Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma'

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 01:22 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'दयाबेन' की वापसी पर असित मोदी ने लगाई मुहर!
  • दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे - असित मोदी
  • पूरी टीम शो में इस आइकॉनिक किरदार को वापस लाने में जुटी

TMKOC Big Update: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि, दिशा वकानी ‘दयाबेन’ का किरदार निभा रही थीं, लेकिन कुछ सालों पहले ही उन्होंने शो छोड़ दिया। वहीं, अब असित कुमार मोदी ने दयाबेन की वापसी पर बड़ा अपडेट देते हुए बताया है कि, दयाबेन के किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है, जिनमें से एक शो में दिशा वकानी की जगह लेगी।

Read More: Jewel Thief Trailer Out: चोर और अंडरवर्ल्ड डॉन के बीच होगा क्लैश, सैफ अली खान की नई वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज 

दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे – असित मोदी

शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा कि, पूरी टीम शो में इस आइकॉनिक किरदार को वापस लाने में जुटी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शो में दिशा वकानी की वापसी नहीं हो रही है, बल्कि कोई और ही अभिनेत्री उनकी जगह लेगी। इसके लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं और जल्द ही उनसे मिलने की संभावना है। एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में ‘दयाबेन’ वापसी जरूर होगी। हम निश्चित तौर पर दया भाभी के किरदार को वापस लेकर आएंगे।

Read More: Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मैसेज में लिखा- ‘घर में घुसकर मारेंगे…’ 

पांच साल पहले दिशा वकानी ने छोड़ा था शो

असित मोदी ने कहा कि, दिशा वकानी के शो छोड़े पांच साल हो गए हैं। ऐसे में फैंस को दया भाभी के बिना शो का आनंद नहीं आ रहा है। मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत हूं। हमारी पूरी टीम शो में दया भाभी के किरदार को जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर रही है। मैंने दयाबेन के रोल के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को चुना है और आप जल्द ही उनसे मिलेंगे। दिशा वकानी के शो छोड़ने के पांच साल हो गए हैं और हम अभी भी उन्हें याद करते हैं। वह अपने साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की बहुत परवाह करती थीं। हमारा लक्ष्य दिशा वकानी जैसी किसी को ढूंढना है।’

 

क्या दिशा वकानी शो में वापस आ रही हैं?

नहीं, दिशा वकानी 'दयाबेन' के किरदार में वापसी नहीं कर रही हैं। उनकी जगह किसी नई एक्ट्रेस को लिया जाएगा।

क्या दयाबेन का किरदार शो में लौटेगा?

जी हां, प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पुष्टि की है कि दयाबेन का किरदार जरूर लौटेगा।

क्या नई दयाबेन के लिए एक्ट्रेस चुन ली गई है?

अब तक कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन फाइनल चयन अभी नहीं हुआ है।

दया भाभी की वापसी पर असित कुमार मोदी ने क्या कहा?

असित कुमार मोदी ने कहा कि, दयाबेन के किरदार के लिए कुछ एक्ट्रेसेस को शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है, जिनमें से एक शो में दिशा वकानी की जगह लेगी।