Narayanpur News: BJP जनप्रतिनिधियों ने कही सामूहिक इस्तीफा देने की बात, CM साय को लिखा पत्र…जानें पूरा मामला

BJP representatives group resignation: दरअसल तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर नारायणपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस हुई।

Narayanpur News: BJP जनप्रतिनिधियों ने कही सामूहिक इस्तीफा देने की बात, CM साय को लिखा पत्र…जानें पूरा मामला
Modified Date: July 28, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: July 28, 2025 12:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस
  • निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान

नारायणपुर : BJP representatives group resignation, नारायणपुर जिला के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर सामूहिक इस्तीफा देने की बात कह दी है। दरअसल तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर नारायणपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस हुई।

इसके बाद नाराज नारायणपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नारायणपुर नगर पालिका के अध्यक्ष/ पार्षद, नारायणपुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री केदार कश्यप और प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को भेज दिए।

 ⁠

निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान

Narayanpur News, इस पत्र में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने लिखा की जिला प्रशासन विशेषकर कलेक्टर और उनके मातहत अधिकारियों द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष और आक्रोश है। जिसकी वजह से आम जनता में भाजपा की छवि धूमिल हो रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए सभी कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देना चाहते हैं। जिला कलेक्टर और मातहत अधिकारियों को यहां से तत्काल ट्रांसफर करें।

read more:  Asia Cup: एशिया कप में एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, सौरव गांगुली ने कहा “पहलगाम नहीं होना चाहिए…लेकिन खेल जारी रहना चाहिए”

read more:  IND vs ENG Highlights: टीम इंडिया के हौसले के सामने इंग्लैंड सरेंडर, ड्रॉ हुआ मैनचेस्टर टेस्ट, भारतीय खिलाड़ियों ने जड़े तीन शतक


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com