Narayanpur News: BJP जनप्रतिनिधियों ने कही सामूहिक इस्तीफा देने की बात, CM साय को लिखा पत्र…जानें पूरा मामला
BJP representatives group resignation: दरअसल तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर नारायणपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस हुई।
- जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस
- निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान
नारायणपुर : BJP representatives group resignation, नारायणपुर जिला के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर सामूहिक इस्तीफा देने की बात कह दी है। दरअसल तीन दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ पेम्मासानी चंद्रशेखर नारायणपुर के दौरे पर थे। इस दौरान सर्किट हाउस में प्रोटोकॉल को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और भाजपा नेताओं के बीच बहस हुई।
इसके बाद नाराज नारायणपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, नारायणपुर नगर पालिका के अध्यक्ष/ पार्षद, नारायणपुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्री केदार कश्यप और प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को भेज दिए।


निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान
Narayanpur News, इस पत्र में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने लिखा की जिला प्रशासन विशेषकर कलेक्टर और उनके मातहत अधिकारियों द्वारा निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष और आक्रोश है। जिसकी वजह से आम जनता में भाजपा की छवि धूमिल हो रही है। ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए सभी कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देना चाहते हैं। जिला कलेक्टर और मातहत अधिकारियों को यहां से तत्काल ट्रांसफर करें।

Facebook



