​Mahashivratri per Shiv ki barat: महाशिवरात्रि पर भोलेमय हुआ भिलाई, धूमधाम से निकली बाबा की बारात, विस अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई नेता हुए शामिल

Mahashivratri per shiv ki barat: बता दें कि 17 साल से लगातार भिलाई में महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है। इस बारात में देश भर के अलग अलग राज्यों से 151 जीवंत झांकिया आती हैं। जो शिव बारात का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं।

​Mahashivratri per Shiv ki barat: महाशिवरात्रि पर भोलेमय हुआ भिलाई, धूमधाम से निकली बाबा की बारात, विस अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई नेता हुए शामिल

Mahashivratri per shiv ki barat, image source: ibc24

Modified Date: February 26, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: February 26, 2025 11:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने शिव जी की बारात निकाली
  • बारात में देश भर के अलग अलग राज्यों से 151 जीवंत झांकिया

भिलाई: Mahashivratri per shiv ki barat, महाशिवरात्रि पर भिलाई में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने प्रदेश की सबसे बड़ी शिव जी की बारात निकाली । जिसमें हजारों बाराती शामिल हुए। महाशिवरात्रि उत्सव और शिव जी की बारात में शिरकत करने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, सांसद विजय बघेल सहित विधायक रिकेश सेन, विधायक गजेन्द्र यादव सहित शहर के उद्योगपति, शिक्षाविद पहुंचे। इन अतिथियों का बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता दया सिंह ने पगड़ी और गमछा पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके साथ ही उन्हें शिवजी की प्रतिमा भेंट की ।

read more: Naxalite Surrender In Bijapur: दो खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इस वजह से लिया मुख्यधरा में लौटने का फैसला

​Mahashivratri per Shiv ki barat, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन ने दया सिंह को बाबा की बारात के लिए शुभकामनाएं दी और देश प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। तो वहीं मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भगवान शिव का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की । इस अवसर पर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भी सभी को शिवरात्रि की बधाई दी।

 ⁠

बता दें कि 17 साल से लगातार भिलाई में महाशिवरात्रि पर भोले बाबा की बारात निकाली जा रही है। इस बारात में देश भर के अलग अलग राज्यों से 151 जीवंत झांकिया आती हैं। जो शिव बारात का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। ये जीवंत झांकिया सभी का मन मोह लेती हैं, तो वही बारात में लोग गाजे बाजे के साथ डीजे और पारंपरिक नृत्य के साथ झूमते नजर आते हैं।

read more: तीन चार साल और खेल सकता है कोहली, तोड़ सकता है सचिन का सौ शतक का रिकॉर्ड : जाफर

आज निकली बाबा की बारात में लोग देव दानव, मानव, यक्ष,गन्धर्व किन्नर सहित तमाम भूत, प्रेत, चुड़ैल, घोर अघोर बनकर शामिल हुए। वहीं बारात कई किलोमीटर तक पैदल चलकर खुर्सीपार के दुर्गा मंच में समाप्त हुई। जहां प्रतीकात्मक शिव पार्वती का विवाह कराया गया। जिसके बाद महाभण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com