Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कोर्ट में पेश, ईडी ने मांगा 5 दिन का रिमांड, सुनवाई जारी

Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कोर्ट में पेश, ईडी ने मांगा 5 दिन का रिमांड, सुनवाई जारी Raipur News

Chaitanya Baghel: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल कोर्ट में पेश, ईडी ने मांगा 5 दिन का रिमांड, सुनवाई जारी

Chaitanya Baghel/Image Source: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: July 18, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: July 18, 2025 3:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कोर्ट में किया गया पेश,
  • पूछताछ के लिए ईडी ने लगाया 5 दिन का कस्टोडियल रिमांड,
  • रिमांड आवेदन पर दोनों पक्षों की बहस जारी,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई राज्य के बहुचर्चित कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जहां पूछताछ के लिए पांच दिन की कस्टोडियल रिमांडकी मांग की गई है।

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Chaitanya Baghel:  कोर्ट में फिलहाल रिमांड आवेदन पर दोनों पक्षों के बीच बहस जारी है। बता दें कि चैतन्य बघेल को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ईडी सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग की धारा 19 के तहत यह गिरफ्तारी की गई क्योंकि ताजा छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

 ⁠

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Chaitanya Baghel:  छापेमारी के दौरान उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा वहीं कांग्रेस समर्थकों की भीड़ भी जुट गई थी। इस पूरे घटनाक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि आज चैतन्य का जन्मदिन है और इस दिन उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया है। ईडी इससे पहले भी इस मामले में कई अफसरों और कारोबारियों से पूछताछ कर चुकी है और अब चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को इस जांच में बड़ा कदम माना जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।