Raipur news: मंत्री केदार कश्यप और अरविंद नेताम को चुनौती, दीपक बैज ने कहा ‘मुझ पर लगाए आरोप साबित करके दिखाएं या बस्तर की जनता से मांफी मांगे’

Challenging ministers Kedar Kashyap and Arvind Netam: अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया था। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को मतांतरित बताया था। इसी बात को लेकर दीपक बैज ने दोनों नेताओं को साबित करने की चुनौती दी है।

Raipur news: मंत्री केदार कश्यप और अरविंद नेताम को चुनौती, दीपक बैज ने कहा ‘मुझ पर लगाए आरोप साबित करके दिखाएं या बस्तर की जनता से मांफी मांगे’

CG Congress News, image source: deepak baij X

Modified Date: June 8, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: June 8, 2025 11:06 am IST
HIGHLIGHTS
  • मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को बताया था मतांतरित
  • अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया

रायपुर: Raipur news, छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद नेताम को चुनौती दी गई है। यह चुनौती प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दी है। दीपक बैज ने कहा कि केदार कश्यप और पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद नेताम द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोप को साबित करके दिखाएं। नहीं तो बस्तर की जनता से BJP माफी मांगे। दीपक बैज ने अपनी ही पार्टी के पूर्व नेता को कहा कि अरविंद नेताम बुझा हुआ कारतूस है। मैं आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहा हूं।

आपको बता दें कि अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया था। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को मतांतरित बताया था। इसी बात को लेकर दीपक बैज ने दोनों नेताओं को साबित करने की चुनौती दी है।

read more:  IAF Kidney and cornea Airlift: भारतीय वायुसेना ने पांच को दी ‘नई जिंदगी’.. विमान से अस्पताल पहुंचाया किडनी और कॉर्निया, देखें तस्वीर

 ⁠

बता दें कि बीते दिन ही अरविंद नेताम ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा था कि मुझे शक है दीपक बैज ईसाई समाज में कन्वर्ट हो गए हैं।

दीपक बैज ने किया पलटवार

Raipur news, वहीं अरविंद नेताम के ईसाई समाज में कन्वर्ट वाले बयान पर दीपक बैज ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि, हम कन्वर्ट हैं या नहीं ये तो उनको पता लगाना चाहिए, उनकी जिम्मेदारी है। मैं आदिवासी हूं, क्या हूं, और क्या कर रहा हूं, कहा ज्वाइन किया ये उनकी जवाबदारी है। उन्होंने अरविंद नेताम पर तंज कसते हुए कहा कि RSS मुख्यालय जाकर अगर वे RSS की भाषा बोलेंगे तो इसमें मेरी क्या गलती, कहीं ऐसा तो नहीं की उन्हें हो कोई प्रलोभन दिया गया हो। एक समय में वे हित की बात करते थे लेकिन अब वे रास्ते से भटक चुके है।

read more:  MLA Maganti Gopinath Passed Away: दिग्गज विधायक का हुआ निधन, पार्टी समेत राजनीतिक गलियारों में दौड़ी शोक की लहर 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com