Raipur news: मंत्री केदार कश्यप और अरविंद नेताम को चुनौती, दीपक बैज ने कहा ‘मुझ पर लगाए आरोप साबित करके दिखाएं या बस्तर की जनता से मांफी मांगे’
Challenging ministers Kedar Kashyap and Arvind Netam: अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया था। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को मतांतरित बताया था। इसी बात को लेकर दीपक बैज ने दोनों नेताओं को साबित करने की चुनौती दी है।
CG Congress News, image source: deepak baij X
- मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को बताया था मतांतरित
- अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया
रायपुर: Raipur news, छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद नेताम को चुनौती दी गई है। यह चुनौती प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दी है। दीपक बैज ने कहा कि केदार कश्यप और पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद नेताम द्वारा मुझ पर लगाए गए आरोप को साबित करके दिखाएं। नहीं तो बस्तर की जनता से BJP माफी मांगे। दीपक बैज ने अपनी ही पार्टी के पूर्व नेता को कहा कि अरविंद नेताम बुझा हुआ कारतूस है। मैं आदिवासियों की लड़ाई लड़ रहा हूं।
आपको बता दें कि अरविंद नेताम ने दीपक बैज के ईसाई धर्म में कन्वर्ट होने का शक जताया था। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने भी दीपक बैज को मतांतरित बताया था। इसी बात को लेकर दीपक बैज ने दोनों नेताओं को साबित करने की चुनौती दी है।
बता दें कि बीते दिन ही अरविंद नेताम ने मीडिया से बात करते हुए यह कहा था कि मुझे शक है दीपक बैज ईसाई समाज में कन्वर्ट हो गए हैं।
दीपक बैज ने किया पलटवार
Raipur news, वहीं अरविंद नेताम के ईसाई समाज में कन्वर्ट वाले बयान पर दीपक बैज ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि, हम कन्वर्ट हैं या नहीं ये तो उनको पता लगाना चाहिए, उनकी जिम्मेदारी है। मैं आदिवासी हूं, क्या हूं, और क्या कर रहा हूं, कहा ज्वाइन किया ये उनकी जवाबदारी है। उन्होंने अरविंद नेताम पर तंज कसते हुए कहा कि RSS मुख्यालय जाकर अगर वे RSS की भाषा बोलेंगे तो इसमें मेरी क्या गलती, कहीं ऐसा तो नहीं की उन्हें हो कोई प्रलोभन दिया गया हो। एक समय में वे हित की बात करते थे लेकिन अब वे रास्ते से भटक चुके है।

Facebook



