Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Bulandshahr Road Accident News | Photo Credit: @myogiadityanath
- बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी
- अधिकारियों को 'जीरो एरर' व्यवस्था का निर्देश दिए
- CM योगी ने पार्किंग स्पेस को बढ़ाने के निर्देश दिए
प्रयागराज: Mahakumbh 2025 उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां बड़े संख्या में लोग संगम घाट पर डुबकी लगा रहे हैं। बसंंत पंचमी के दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर तैयारियों जोरों पर है। इसी बीच आज सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ‘जीरो एरर’ व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश दिए।
Mahakumbh 2025 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पार्किंग स्पेस को बढ़ाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने की बात की कि श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े और आसानी से स्नान स्थल तक पहुंच सकें।
योगी आदित्यनाथ ने एसपी स्तर के अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी और पुलिसकर्मियों को पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी और संतोषजनक होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें।
बसंत पंचमी का पर्व प्रयागराज में विशेष रूप से धार्मिक महत्व रखता है, और हर साल लाखों श्रद्धालु इस मौके पर संगम में स्नान करने आते हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी पहलुओं की निगरानी रखें ताकि इस साल का आयोजन सुचारू और सफल हो।

Facebook



