Publish Date - February 1, 2025 / 06:57 AM IST,
Updated On - February 2, 2025 / 09:05 AM IST
UP Crime News / Image Source: IBC24
काहिरा: सूडान की सेना के खिलाफ लड़ने वाले एक अर्धसैनिक समूह ने ओमडुरमैन शहर में एक बाजार में हमला किया जिसमें 54 लोग मारे गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को सबरीन मार्केट में ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमले में कम से कम 158 अन्य लोग घायल हो गए। आरएसएफ की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।
संस्कृति मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहत हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमले से ‘‘निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को व्यापक रूप से नुकसान पहुंचा है।’’
'रैपिड सपोर्ट फोर्स' (आरएसएफ) एक अर्धसैनिक समूह है, जो सूडान की सेना के खिलाफ लड़ाई में शामिल है। यह समूह सूडान के राजनीतिक और सैन्य संघर्षों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है।
ओमडुरमैन में हमला क्यों हुआ?
ओमडुरमैन के सबरीन मार्केट में आरएसएफ द्वारा किए गए इस हमले का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि, यह एक हिंसक संघर्ष का हिस्सा लगता है, जो सूडान में चल रहे राजनीतिक और सैन्य तनाव से जुड़ा हो सकता है।
हमले में कितने लोग मारे गए और घायल हुए?
इस हमले में 54 लोग मारे गए और 158 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
'आरएसएफ' के हमले पर सूडान सरकार की प्रतिक्रिया क्या है?
सूडान सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने इस हमले की निंदा की है और कहा कि इसमें बहुत से निर्दोष नागरिकों की जानें गईं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सरकार ने निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भी हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की है।
इस हमले के बाद क्या कार्रवाई की जाएगी?
हालांकि इस हमले के बाद आरएसएफ की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन सरकार ने इसकी निंदा की है और इसे गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई करने का संकेत दिया है।