Today News and Live Updates 16 February 2025 | Source : IBC24 File Photo
Today News and Live Updates 16 February 2025: दिल्ली | नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “…कल जो हुआ वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार था…अतिरिक्त सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात किए गए? जिम्मेदारी लेने की बजाय रेल मंत्री और विभाग लोगों को ही दोषी ठहरा रहे हैं…यह पहली बार है जब दो तरह के कुंभ चल रहे हैं- एक जहां लोग हेलीकॉप्टर से जा रहे हैं और दूसरा जहां लोग भगदड़ में मर रहे हैं…हमें इस वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने की जरूरत है…अश्विनी वैष्णव को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है…”
#WATCH | Delhi | On New Delhi Railway Station stampede, Congress leader Supriya Shrinate says, “… What happened yesterday was not an accident but genocide… Why were extra security forces not deployed? Instead of taking responsibility, the rail Minister and the department are… pic.twitter.com/3cVgO58yPD
— ANI (@ANI) February 16, 2025
Today News and Live Updates 16 February 2025 : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि अधिकारी इससे प्रभावित सभी लोगों की सहायता में जुटे हैं।बता दें कि हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। इससे पहले 29 जनवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 10 फरवरी 2013 को कुंभ के दौरान प्रयागराज स्टेशन पर भगदड़ मची थी। हादसे में 36 लोग मारे गए थे।
Today News and Live Updates 16 February 2025 : भारत के कपड़ा उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने और व्यापारिक अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘भारत टेक्स 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। यह वैश्विक कपड़ा मेला 14 से 16 फरवरी 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होकर इसे संबोधित करेंगे।‘भारत टेक्स 2025’ का उद्देश्य कपड़ा उद्योग की पूरी मूल्य शृंखला (Value Chain) को एक मंच पर लाना है, जिससे देश और दुनिया की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों, निवेशकों, निर्माताओं और उपभोक्ताओं को व्यापारिक अवसर मिल सकें। इस मेले में भारत के पारंपरिक वस्त्र उद्योग से लेकर आधुनिक टेक्सटाइल तकनीकों तक हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व होगा।