साय सरकार के खिलाफ फिर जन आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस! प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक

CG Congress leaders meeting: बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, महासमुंद बलौदा बाजार के जिला महामंत्री मौजूद थे। बैठक के बाद विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साय सरकार के खिलाफ फिर जन आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस! प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक
Modified Date: March 23, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: March 23, 2025 7:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कागजी शेर है 11 जिलों के जिलाध्यक्ष: रामविचार नेताम
  • संगठन की मजबूती और रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा

रायपुर: CG Congress leaders meeting, कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज अपने प्रभार वाले जिलों के प्रभारी महामंत्रियों की बैठक ली। इसमें प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के दिशा-निर्देश के अनुसार संगठन की मजबूती और रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा आने वाले दिनों में साय सरकार के खिलाफ कानून व्यवस्था, वादा खिलाफी, सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग आदि मुद्दों को लेकर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करने को लेकर भी चर्चा की गई।

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज अपने प्रभार वाले जिलों के प्रभारी महामंत्रियों की बैठक ली। इस बैठक में पिछली मीटिंग के बाद हुए पार्टी और संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, महासमुंद बलौदा बाजार के जिला महामंत्री मौजूद थे। बैठक के बाद विजय जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

read more: Naxal IED Blast In Bijapur: नक्सलियों की बड़ी साजिश, जवानों के वाहन पर किया IED ब्लास्ट, हमले में दो जवान घायल

 ⁠

CG Congress leaders meeting, अनुशासनहीनता करने वालों और बागियों की गतिविधियों पर उठ रहे सवाल को लेकर कहा कि जिनको पार्टी में वापस आने वह मौका मिला, वह मौका मिलने के बावजूद भी दूसरी पार्टी में नहीं गए, यानि की वे अभी भी कांग्रेस के विचारधारा को लेकर चल रहे हैं, इसलिए सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद उन्हें वापस लिया गया है।

कागजी शेर है 11 जिलों के जिलाध्यक्ष: रामविचार नेताम

इधर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 11 जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिए हैं। जिस पर सियासी बयानबाजी तेज है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कागजी शेर जैसी है। कांग्रेस में सिपाही बचा नहीं तो सेनापति क्या करेगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता पस्त हो चुके हैं। कांग्रेस कुछ भी कर ले छत्तीसगढ़ में कुछ नहीं होने वाला। मंत्री नेताम के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कागजी शेर कांग्रेस नहीं बल्कि BJP के लोग है। कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबूत है। एक समय BJP का नाम लेने वाला कोई नहीं था।

read more:  उप्र : मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com