Free Bus Service: महिलाओं के लिए खुशखबरी, बस से यात्रा करने पर  अब नहीं लगेगा पैसा, पूरे राज्य में इस दिन से शुरू होगी योजना

Free bus service Andhra Pradesh government to launch free bus travel scheme for women across the state from August 15

Free Bus Service: महिलाओं के लिए खुशखबरी, बस से यात्रा करने पर  अब नहीं लगेगा पैसा, पूरे राज्य में इस दिन से शुरू होगी योजना
Modified Date: August 6, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: August 6, 2025 11:50 pm IST

अमरावती: Free Bus Service: आंध्र प्रदेश के मंत्री के. पार्थसारथी ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की 15 अगस्त से शुरुआत करेगी। महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा सत्तारूढ़ चंद्रबाबू नायडू सरकार का एक प्रमुख चुनावी वादा भी था। इस योजना का नाम ‘स्त्री शक्ति’ रखा गया है। इसका अनुमानित वार्षिक व्यय 1,942 करोड़ रुपये ( लगभग 162 करोड़ रुपये प्रति माह) होगा। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और आवागमन की बेहतर सुविधा प्रदान कर सशक्त बनाना है।

Read More : Sidhi Gangrape: घूमने निकला था प्रेमी जोड़ा, 5 युवकों ने पकड़कर जंगल में किया गैंगरेप 

Free Bus Service: राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के. पार्थसारथी ने कहा, ”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा 15 अगस्त से शुरू होगी।” उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और शिक्षा, रोजगार तथा अन्य क्षेत्रों में उनके अवसरों तक पहुंच को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्थसारथी ने उन खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया था कि यह योजना केवल कुछ चुनिंदा जिलों तक सीमित रहेगी।

 ⁠

Read More : Vande Bharat: हाफ बिजली बिल..सियासत ‘फुल’! कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी का पलटवार, देखें वीडियो 

मंत्रिमंडल ने कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी मंजूरी दी, जिनमें आंध्र प्रदेश लैंड इंसेंटिव फॉर टेक हब (एलआईएफटी) पॉलिसी 4.0 (2024–2029) शामिल है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।