Greater Noida Dog Abuse Video: Brutality crossed all limits

Greater Noida Dog Abuse Video: दरिंदगी की हद पार! ई-रिक्शा से बांधकर कुत्ते के साथ किया हैवानियत, फिर जो हुआ देख कांप जाएंगे रूह, वीडियो हुआ वायरल

ई-रिक्शा से बांधकर कुत्ते के साथ किया हैवानियत...Greater Noida Dog Abuse Video: Brutality crossed all limits! Dog was tied to an e-rickshaw

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 08:27 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 8:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • ई-ऑटो से कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटा,
  • ग्रेटर नोएडा में अमानवीयता की हद,
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल,

ग्रेटर नोएडा: Greater Noida Dog Abuse Video:  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित डाढ़ा गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक व्यक्ति ने ई-ऑटो के पीछे एक कुत्ते को रस्सी से बांधकर करीब 500 मीटर तक घसीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Read More : viral video: कार्यकर्ता की बेटी की शादी में जमकर नाचीं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, वीडियो वायरल 

Greater Noida Dog Abuse Video:  घटना सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, कई लोगों ने इसे बर्बरता की हद करार दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बिना रुके कुत्ते को सड़क पर घसीटते हुए लिए जा रहा है, जबकि राहगीरों में से एक ने यह अमानवीय दृश्य कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस ने वायरल वीडियो का तत्परता से संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नितिन निवासी डाढ़ा गांव के रूप में हुई है।

Read More : Soldier martyred: पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल एक और जवान शहीद, BSF की 7वीं बटालियन के आठ जवान हुए थे घायल 

Greater Noida Dog Abuse Video: कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो में दिखाई गई क्रूरता को बेहद गंभीरता से लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित आईपीसी की अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गनीमत रही कि इस अमानवीय कृत्य के बावजूद कुत्ते की जान बच गई हालांकि वह घायल हो गया है।

"ग्रेटर नोएडा कुत्ता घसीटने" वाले आरोपी के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं?

आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) और IPC की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें जानवर को जानबूझकर चोट पहुंचाने और सार्वजनिक रूप से क्रूरता फैलाने की सजा का प्रावधान है।

क्या "ग्रेटर नोएडा कुत्ता घसीटने" की घटना में कुत्ते की मौत हो गई?

नहीं, सौभाग्यवश कुत्ते की जान बच गई है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका उपचार किया जा रहा है।

"ग्रेटर नोएडा कुत्ता घसीटने" का वीडियो कहां से वायरल हुआ?

यह वीडियो डाढ़ा गांव के पास का है और राहगीरों द्वारा शूट किया गया, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद यह वायरल हो गया।

क्या "ग्रेटर नोएडा कुत्ता घसीटने" के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है?

जी हाँ, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

"ग्रेटर नोएडा कुत्ता घसीटने" जैसी घटनाओं के लिए क्या सज़ा हो सकती है?

पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत दोषी को जुर्माना, जेल या दोनों की सजा हो सकती है। साथ ही IPC की अन्य धाराओं के अनुसार भी कड़ी सजा दी जा सकती है।