Telangana Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

Telangana Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

Telangana Road Accident: ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में तीन लोगों की मौत, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

Telangana Road Accident/ Image Credit: Kedar Nath Dubey X Handle

Modified Date: May 22, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: May 22, 2025 3:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रक और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक घायल।
  • हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

हैदराबाद। Telangana Road Accident:  तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां रंगारेड्डी जिले के कुंतलूर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया गया कि, हादसा तब हुआ जब कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही DCM वैन से भीषण टकरा गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

Read More: Bees Attack In Damoh: सांसद पर मधुमक्खियों का हमला! निरीक्षण छोड़ भागे नेता-अफसर, मची अफरा-तफरी, 25 से अधिक लोग घायल

बता दें कि, घटना सुबह :45 बजे एगिस एलपीजी बंक के पास, नारायण कॉलेज के समीप हुई। जहां एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रही DCM वैन को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौक पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु की और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान 24 साल का चंद्रसेना रेड्डी ,24 साल का चुंचु त्रिनाथ रेड्डी और 23 साल का चुंचु हर्षित रेड्डी के रुप में हुई है जबकि, चौथा युवक अलीमेती पवन कल्याण रेड्डी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

 ⁠

Read More: PM Modi On Operation Sindoor: “मेरी रगों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है!”, बीकानेर से मोदी की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Telangana Road Accident:  इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे का वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

 

यहां Click कर देखें वीडियो


लेखक के बारे में