.Jammu-Kashmir Terror Encounter: Encounter between security

Jammu-Kashmir Terror Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़..Jammu-Kashmir Terror Encounter: Encounter between security forces and terrorists

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 09:42 AM IST
,
Published Date: March 17, 2025 9:42 am IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ जारी
  • सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,
  • 2-3 आतंकवादियों को फंसे होने की आशंका,

कुपवाड़ा: Jammu-Kashmir Terror Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में 2-3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और मौके से फरार हो गए। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

Read More :  Gang Rape Viral Video: जंगल में लड़की के साथ हैवानियत, एक दरिंदा कर रहा रेप तो दूसरा बना रहा वीडियो, चार लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Jammu-Kashmir Terror Encounter: कुपवाड़ा जिले के ग्राम क्रुम्हूरा, जचलदारा, राजवार हंदवाड़ा में एसओजी हंदवाड़ा ने आतंकियों की जानकारी पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पिछले कुछ समय से जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिसमें राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में हुए घातक हमले भी शामिल हैं।

Read More :  Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम

Jammu-Kashmir Terror Encounter: सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस साल आतंकवादियों की गतिविधियाँ जम्मू कश्मीर के छह अन्य जिलों में फैल गई हैं। वर्तमान में, जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकें।

कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ क्यों हो रही है?

कुपवाड़ा में मुठभेड़ सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद शुरू हुई थी।

क्या जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि हुई है?

जी हां, हाल के समय में जम्मू क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिसमें घातक हमले भी शामिल हैं।

सुरक्षा बलों द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है?

सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ों के माध्यम से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

कुपवाड़ा में मुठभेड़ कब तक खत्म हो सकती है?

मुठभेड़ के खत्म होने का समय निश्चित नहीं है, क्योंकि आतंकवादियों की तलाश और ऑपरेशन जारी है।