Dating App Crimes: डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप, फिर निजी वीडियो लीक करने की धमकी देकर करता रहा ये काम
डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती, होटल में बुलाकर किया रेप...Dating App Crimes: Friendship with a woman on a dating app, called her to a hotel
Dating App Crimes | Image Source | Symbolic
- डेटिंग ऐप पर मिले युवक से महिला,
- युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म,
- वीडियो लिक करने की धमकी देकर 22 लाख रुपए ठगे,
दिल्ली: Dating App Crimes: देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला के साथ डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति द्वारा बलात्कार और ठगी का मामला सामने आया है। दक्षिणी दिल्ली के साकेत निवासी, एक निजी कंपनी में कार्यरत 30 वर्षीय महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने 10 मार्च को मामला दर्ज किया।
Read More : 59 killed at nightclub in North Macedonia : नाइट क्लब में आग लगने से 59 लोगों की मौत, 155 घायल
Dating App Crimes: शिकायत के अनुसार आरोपी पंजाब का रहने वाला है, जिसने महिला से शादी करने की इच्छा जताई। दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के माध्यम से हुई थी। कुछ समय बाद, आरोपी दिल्ली आया और झूठे बहाने से महिला के साथ संबंध बनाए। बाद में, उसने काम से जुड़ी जरूरतों का हवाला देते हुए महिला से वित्तीय मदद मांगी।
Dating App Crimes: महिला ने आरोपी पर भरोसा करके उसे 22 लाख रुपये दे दिए। लेकिन जब उसने शादी की बात की, तो आरोपी ने इनकार कर दिया और कथित रूप से महिला के निजी वीडियो लीक करने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

Facebook



