Live Death Video: कोलार डैम में नहाने के दौरान डूबे दो कॉलेज छात्र, बना रहे थे मस्ती का वीडियो, मौत लाइव कैमरे में कैद
Live Death Video: कोलार डैम में नहाने के दौरान डूबे दो कॉलेज छात्र, बना रहे थे मस्ती का वीडियो, मौत लाइव कैमरे में कैद Sehore News
Live Death Video/Image Source: IBC24
- सीहोर- कोलार डैम में 2 कॉलेज छात्र डूबे,
- कल शाम को डैम के आउटर एरिया में डूबे थे,
- SDRF की टीम ने दोनों के शव को किया बरामद,
सीहोर: Sehore News: जिले के बिलकिसगंज थाना क्षेत्र स्थित कोलार डैम में रविवार शाम दो कॉलेज छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र नहाते समय पानी की गहराई में चले गए और खुद को संभाल नहीं पाए। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों युवक पानी में मस्ती करते और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। Live Death Video
Live Death Video: जानकारी के अनुसार छात्र डैम के आउटर एरिया में नहा रहे थे। इसी दौरान एक छात्र गहराई में चला गया और जब दूसरा उसे बचाने गया, तो वह भी पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दोनों युवक डूब चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। कई घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह दोनों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए।
Read More : Durg News: अधेड़ महिला की रहस्यमयी मौत! सिर पर गहरी चोट, घर में मिला खून से सना शव, हत्या की आशंका
Sehore News: पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान स्थानीय कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के रूप में हुई है। दोनों छात्र छुट्टी के दिन घूमने और नहाने के लिए कोलार डैम आए थे। यह हादसा एक बार फिर से कोलार डैम में सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता नजर आ रहा है। न तो डैम क्षेत्र में कोई चेतावनी बोर्ड थे और न ही लाइफ गार्ड की कोई व्यवस्था। पिछले कुछ वर्षों में कोलार डैम में डूबने की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।

Facebook



