#SarkaronIBC24: 12 मार्च को पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट, सरकार को घेरने विपक्ष ने की कई मुद्दों की पहचान

Madhya Pradesh budget 2025-26: मध्यप्रदेश में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है... बयानबाजी और वार-पलटवार तेज है.. वहीं मध्यप्रदेश के बजट में क्या रहने वाला है

#SarkaronIBC24: 12 मार्च को पेश होगा मध्यप्रदेश का बजट, सरकार को घेरने विपक्ष ने की कई मुद्दों की पहचान
Modified Date: March 9, 2025 / 11:46 pm IST
Published Date: March 9, 2025 11:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में
  • विधानसभा के बजट सत्र 15 दिन चलेगा.. इस दौरान 10 बैठके
  • विधायकों ने 2 हजार 9सौ 39 सवाल लगाए

भोपाल: Madhya Pradesh budget 2025-26, सोमवार से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करने जा रहे हैं… जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है.. सत्ता पक्ष और विपक्ष ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है… मध्यप्रदेश में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है… बयानबाजी और वार-पलटवार तेज है.. वहीं मध्यप्रदेश के बजट में क्या रहने वाला है खास.. जानिए इस रिपोर्ट में..

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है.. कांग्रेस जहां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सियासी हमलों का सामना करने की तैयारी कर ली है… बजट सत्र में पूछे जाने वाले सवालों की अगर बात करें तो… विधायकों ने 2 हजार 9सौ 39 सवाल लगाए हैं… विधानसभा सचिवालय को 1 हजार 7सौ 85 सवाल ऑनलाइन मिले हैं.. जबकि 1 हजार 1सौ 54 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं…

#SarkaronIBC24 विधानसभा के बजट सत्र 15 दिन चलेगा.. इस दौरान 10 बैठके होंगी.. जबकि होली समेत.. रविवार और शनिवारी की 5 दिन की छुट्टी भी रहेगी… बजट सत्र की शुरुआत 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी.. 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा.. 11 मार्च को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी.. 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश का साल 2024-25 का बजट पेश करेंगे.. 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी..14 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी जबकि 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी..17 मार्च को दूसरा सप्लीमेंट्री बजट मतदान कराकर पारित कराया जाएगा.. 18 मार्च मांगों पर मतदान होगा वहीं 19 मार्च को रंगपंचमी की छुट्टी रहेगी… 20 और 21 मार्च को बजट पर चर्चा कराकर इसे पारित किया जाएगा…वहीं 24 मार्च को विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा

 ⁠

READ MORE: IND vs NZ Final: टीम इंडिया की जीत पर लगा बधाईयों का तांता, पीएम मोदी और सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं

कांग्रेस ने बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों की पहचान कर ली है.. कांग्रेस लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की संख्या में कमी.. योजना की राशि नहीं बढ़ाए जाने.. कपास और धान उपार्जन घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी, करोड़पति RTO कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा समेत कई कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी…

विधानसभा में प्रदेश होने वाले प्रदेश की बजट की अगर बात करें.. तो वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपए का था.. जबकि 2025-26 का बजट 4 लाख करोड़ रुपए ये ज्यादा का रहने का अनुमान है… इसमें गरीब, किसान, महिला और युवाओं पर फोकस रहेगा.. 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ के लिए भी विशेष बजटीय प्रावधान किया जा सकता है…

बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए रविवार की शाम बैठक की… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बुलाई इस बैठक में कांग्रेस की रणनीति पर मंथन किया गया… वहीं किसान कांग्रेस ने 10 मार्च को सत्र के पहले ही दिन किसानों के मुद्दे पर विधानसभा के घराव का ऐलान कर दिया है…

विपक्ष जहां बजट सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है… वहीं सरकार ने उसे रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की नसीहत दी है…

बजट सत्र की शुरुआत से पहले जिस तरह सत्ता पक्ष और विपक्ष के तेवर देखने को मिल रहे हैं.. उससे साफ है कि सत्र हंगामेदार रहेगा.. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की सरकार विपक्ष के हमलों का किस तरह काउंटर करती है.. तो कांग्रेस सरकार को घरने में कितना कामयाब रहती है…

READ MORE: अवैध होर्डिंग को लेकर न्यायमूर्ति ओका के नाराजगी जताने के बाद पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com