Mahanadi River Suicide: रक्षाबंधन पर मायके आई महिला ने लगाई महानदी में छलांग, 2 किमी दूर मिला शव, पुलिस कर रही पूछताछ
Mahanadi River Suicide: रक्षाबंधन पर मायके आई महिला ने लगाई महानदी में छलांग, 2 किमी दूर मिला शव, पुलिस कर रही पूछताछ
Mahanadi River Suicide/Image source: IBC24
आरंग: Arang News: आरंग स्थित महानदी में कूदने वाली महिला की लाश आज नदी में तैरती हुई मिली। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आपको बता दें कि सोमवार सुबह महानदी पुल पर एक स्कूटी और दुपट्टा मिलने के बाद महिला के नदी में कूदने की आशंका जताई गई थी। Mahanadi River Suicide
Mahanadi River Suicide: जिसके बाद से आरंग पुलिस और गोताखोर की टीम लगातार नदी में उसकी खोज कर रही थी जिसकी लाश आज महानदी पुल से दो किमी दूर नदी के किनारे तैरते ही मिली है। मृतिका की पहचान स्वाति त्रिवेदी रायपुर के रूप में हुई है जो रक्षाबंधन मनाने अपने मायके ग्राम पारागांव आई हुई थी। जानकारी के अनुसार रविवार को स्वाति से मिलने उसके पति अजय त्रिवेदी और ससुराल वाले पारागांव आए थे।
Mahanadi River Suicide: वहीं सोमवार सुबह करीब 5 बजे स्वाति घर से स्कूटी लेकर निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। महानदी पुल से करीब 2 किलोमीटर दूर स्वाति त्रिवेदी का शव नदी में तैरता मिला। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और फिलहाल मृतका के पति व ससुरालजनों से पूछताछ कर रही है।

Facebook




