Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, फिर लौटेंगी फिल्मी दुनिया में? कहा- नजर आउंगी इस रोल में
Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post: ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा, फिर लौटेंगी फिल्मी दुनिया में? कहा- नजर आउंगी इस रोल में
Mamta Kulkarni Latest News | Image Source: X Handle
- ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से दिया इस्तीफा
- सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्टर कर किया ऐलान
- 24 जनवरी, 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में किन्नर अखाड़े हुई थी शामिल
नई दिल्ली: Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post हाल ही में किन्नर अखाड़े में शामिल हुई ममता कुलकर्णी ने अपने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है। दरअसल, ममता कुलकर्णी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मैं महामंडलेश्वर, यामाई ममता नंदगिरी, इस पद से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े या दोनों अखाड़ों के बीच जो मुझे लेकर विवाद चल रहा है इसलिए मैं ये इस्तीफा दे रही हूं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और मैं आगे भी साध्वी ही रहूंगी।’
Mamta Kulkarni Resigns Mahamandaleshwar Post उन्होंने कहा कि ‘मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था। लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था। चाहें वो शंकराचार्य हों, या कोई और हों। मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था।’
25 साल की तपस्या
ममता कुलकर्णी ने कहा कि मेकअप और बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है। लेकिन मैंने 25 साल तपस्या की। मैं खुद गायब रही। मुझे लेकर लोग प्रतिक्रिया देते हैं कि मैं ये क्यों करती हूं, या वो क्यों करती हूं। नारायण तो संपन्न हैं, वो भगवान हैं, महायोगी हैं, लेकिन देवता भी मेरे सामने अपने श्रंगार में आए थे।
आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी ने 24 जनवरी, 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पद की शपथ ली थी। उन्हें महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरी नाम दिया गया था। ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद संभालने के बाद, समाज सेवा और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया था। हालांकि, उनकी नियुक्ति पर विवाद पैदा हो गया था।
View this post on Instagram
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



